मोदी सरकार ने हरियाणा को दी बड़ी सौगात ! ढोसी की पहाड़ियों पर बनेगा प्रदेश का पहला रोपवे, 45 करोड़ होगा खर्च



3136001 HYP GsBth 29 मोदी सरकार ने हरियाणा को दी बड़ी सौगात ! ढोसी की पहाड़ियों पर बनेगा प्रदेश का पहला रोपवे, 45 करोड़ होगा खर्च

अंकित दुदानी/चंडीगढ़. ऊंची-ऊंची पहाड़ियों को निहारते हुए,ठंडी हवा का जब आनंद लेना हो तो रोपवे से बेहतर क्या हो सकता है. रोपवे पर पहाड़ों की सैर का रोमांच बढ़ जाता है.पहाड़ों में बिताई छुट्टियों को रोपवे की सैर कंपलीट कर देती है. वादियों के बीच से गुज़रते हुए, हवा में झूलते हुए खुले नीले आसमान के नीचे से गुजरते पूरे शहर को निहारना, दूर-दूर तक के नज़ारे देखना वाकई में रोमांच से भरा होता है. अब ऐसे रोमांच के लिए आपको हिमाचल,उत्तराखंड या कश्मीर जाने की ज़रुरत नहीं पडेगी. क्योंकि पहाड़ी राज्यों में मिलने वाला ये जबरदस्त रोमांच अब आपके अपने हरियाणा में भी मिलने वाला है. हरियाणा में प्रदेश का पहला रोपवे बनने वाला है.

हरियाणा का पहला रोपवे नारनौल के ढोसी की पहाड़ियों में बनने जा रहा है. रोपवे बनाने के लिए करीब 45 करोड़ के प्रोजेक्ट को केंद्र सरकार की ओर से हरी झंडी दे दी गई है. अगले डेढ़ साल में इस प्रोजेक्ट को तैयार कर दिया जाएगा . हरियाणा सरकार और केंद्र सरकार के संयुक्त उपक्रम से यह प्रोजेक्ट पूरा होगा. हरियाणा सरकार रोपवे के लिए ज़मीन उपलब्ध कराएगी और इसका खर्च केंद्र सरकार उठाएगी. जिसमें हरियाणा सरकार की 50 प्रतिशत हिस्सेदारी रहेगी. मिली जानकारी के मुताबिक रोपवे विदेशी तकनीक से बनाया जाएगा. रोपवे की वायर पूरी तरह से स्टील की होगी. और यह स्टील विदेश से आयात किया जाएगा. जमीन से पहाड़ी तक जाने के लिए करीब 900 मीटर की लंबाई रखी जाएगी. और यह प्रोजेक्ट पूरी तरह से विदेशी तकनीक से बनाया जाएगा.

अरावली की पहाड़ियों में जंगल सफारी की तैयारी
हरियाणा सरकार प्रदेश के कई जिलों में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए लगातार गंभीर नजर आ रही है. इससे पहले सरकार मोरनी हिल्स में भी पर्यटन को बढ़ाने के लिए कई कदम उठा चुकी है. अरावली की पहाड़ियों में भी आने वाले दिनों में जंगल सफारी बनाने का सरकार ने प्रपोजल तैयार कर रखा है. जिस पर जल्द काम शुरू करने का दावा किया गया है. वहीं अब ढोसी पहाड़ी पर विदेशी तकनीक से रोपवे बनाने की तैयारी हो रही है.

दक्षिण हरियाणा के लिए खास होगा प्रोजेक्ट
2021 में हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने ढोसी की पहाड़ियों का दौरा किया था. मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से ढोसी को पर्यटक स्थल के रूप में विकसित करने की योजना तैयार करने का दिशा-निर्देश दिए थे. इसी आधार पर यह प्रोजेक्ट तैयार किया गया है. पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए दक्षिण हरियाणा के लिए काफी अहम प्रोजेक्ट होगा.

Tags: Chandigarh news, Haryana news, Local18



Source link

x