मोहित ने बयां किया आखिरी ओवर का दर्द, कहा- ‘मैं सोचता रहा कि…’ सुने उन्हीं की जुबानी
हाइलाइट्स
मोहित ने बयां किया आखिरी ओवर का दर्द
कहा- मैं सोचता रहा कि… सुने उन्हीं की जुबानी
नई दिल्ली. आईपीएल 2023 (IPL 2023) का अंत एक टीम के लिए परमानंद रहा, तो दूसरी टीम के लिए बेहद पीड़ा दाई. 16वें सीजन का फाइनल मुकाबला 28 मई को चेन्नई और गुजरात के बीच नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया. इस रोमांचक मुकाबले में रवींद्र जडेजा के विजयी रन के बदौलत सीएसके के खेमे में खुशी का सैलाब आ गया. वहीं जीटी के खिलाड़ियों का लगातार दूसरी बार खिताब जीतने का सपना चकनाचूर हो गया.
लक्ष्य का बचाव कर रही गुजरात टाइटंस के लिए आखिरी ओवर मध्यम गति के तेज गेंदबाज मोहित शर्मा (Mohit Sharma) डाल रहे थे. शर्मा के आखिरी ओवर में विपक्षी टीम को जीत के लिए 13 रन की दरकार थी. आईपीएल में शर्मा के बेहतरीन प्रदर्शन को देखते हुए उम्मीद जताई जा रही थी कि वह इस लक्ष्य का सफलतापूर्वक बचाव कर लेंगे, लेकिन वह इसमें नाकामयाब रहे.
यह भी पढ़ें- आईपीएल 2023 में हुई छक्कों की बौछार, ये धुंरधर रहे टॉप पर, शीर्ष 5 में 3 भारतीय
मैच गंवाने के बाद मैदान में मोहित शर्मा बेहद इमोशनल हो गए थे. जिसके बाद कैप्टन हार्दिक पंड्या को उन्हें ढाढ़स बंधाते हुए देखा गया. सीएसके के खिलाफ मिली हार के बाद अब शर्मा ने अपनी चुप्पी तोड़ी है. उन्होंने विचार करते हुए कहा है कि हार के बाद उनकी नींद उड़ गई थी और वो यही सोचते रहे कि जीटी को सफलता दिलाने के लिए और क्या कर सकते थे.
मोहित ने इंडियन एक्सप्रेस के साथ हुई खास बातचीत के दौरान कहा, ‘मुझे जो करना था वो मेरे दिमाग में बिल्कुल स्पष्ट था. नेट्स में मैंने ऐसी स्थितियों का अभ्यास किया था और मैं पहले भी ऐसी परिदृश्यों का सामना कर चुका हूं. इसलिए मैंने कहा कि मुझे सभी यॉर्कर गेंदें करने दो और मैं अपनी सहज प्रवृत्ति का समर्थन कर रहा था.’
उन्होंने इस ओवर की अपनी शुरुआती चार गेंदे यॉर्कर डाली. इस दौरान एक डॉट बॉल डालते हुए केवल तीन रन खर्च किए. शर्मा की उम्दा गेंदबाजी के बावजूद कैप्टन पंड्या उनके पास गए और पूछा की आखिरी दो गेंदे आप कैसे डालेंगे. इस पर शर्मा ने जवाब दिया पहले ही की तरह. शर्मा ने कहा, ‘वे जानना चाहते थे कि उनकी कार्ययोजना क्या होगी. मैंने कहा कि मैं फिर से यॉर्कर डालने की कोशिश करूंगा. मुझे पता था कि मैं क्या करना चाहता हूं.’
उन्होंने आगे कहा, ‘मैं बस उनके पैर के पास सटीक यॉर्कर डालने की कोशिश कर रहा था, लेकिन वैसा नहीं हो पाया. शर्मा ने कहा, ‘मैंने दौड़ लगाई और फिर यॉर्कर डालने का प्रयास किया. मैं पूरी तरह से एकाग्रचित होना चाहता था. लेकिन किस्मत से गेंद वहां गिरी, जहां उसे नहीं गिरना चाहिए था. इसके बाद जडेजा ने अपना बल्ला लगा दिया. मैंने अपनी तरफ से पूरी कोशिश की थी.’
शर्मा ने कहा, ‘मैं सो नहीं सका. सोचता रहा क्या अलग कर सकता था जिससे मैच जीत जाते. क्या होता यदि मैं ऐसी या वैसी गेंद फेंक पाता? अब यह अच्छा अहसास नहीं है. ऐसा लग रहा है कहीं कुछ मिसिंग है. खैर मैं आगे बढ़ने की कोशिश कर रहा हूं.’
.
Tags: Chennai super kings, Gujarat Titans, Indian premier league, IPL 2023
FIRST PUBLISHED : May 31, 2023, 08:26 IST