मौत के बाद आत्माओं का चल रहा NREGA रोजगार, स्वर्ग के खाते में जा रही मजदूरी! माजरा जान रह जाएंगे दंग

[ad_1]

BeFunky photo 2024 12 20T202742.692 2024 12 3126f4ccdee3f44be9978658675fdd6f मौत के बाद आत्माओं का चल रहा NREGA रोजगार, स्वर्ग के खाते में जा रही मजदूरी! माजरा जान रह जाएंगे दंग

जैसलमेर:- जैसलमेर की फतेहगढ़ उपखंड की उत्तमनगर कराड़ा पंचायत में मृत आत्माओं को रोजगार देने का काम ग्राम विकास अधिकारी, सरपंच और रोजगार सहायक द्वारा मिलकर किया जा रहा है. अब स्वर्ग से दिवंगत आत्माएं अपील कर रही हैं कि यह पैसा उनके खाते में न डालकर सीधे स्वर्ग में भेजा जाए. सुनकर आपको काफी अजीब लगेगा, लेकिन इन दिनों ऐसा ही कुछ चल रहा है. दरअसल जैसलमेर की उत्तमनगर पंचायत में 2020 में दिवंगत हुए अनोप सिंह का नाम 2022 तक महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण  रोजगार गारंटी योजना (मनरेगा) में चलाए जाने का मामला सामने आया है.

मुर्दों के नाम पर उठा रहे पैसे
अनोप सिंह की 10 जुलाई 2020 को मृत्यु हो चुकी है. बावजूद इसके, उसका नाम 2022 तक के मस्टरोल में भरकर मुर्दों के नाम से दो बार पैसे उठा लेने के साक्ष्य प्राप्त हुए हैं. यानी उत्तमनगर पंचायत में आत्माएं तगारी, फावड़ा लेकर काम पर जा रही हैं. अब यह पैसा क्या स्वर्ग में जा रहा है या धरती पर ही कहीं बंदरबाट का खेल चल रहा है. जानकारी के मुताबिक उत्तमनगर पंचायत में यह चमत्कार अकेला नहीं है. कई स्वर्गवासी आज भी मनरेगा की सुविधा का आनंद ले रहे हैं.

ये भी पढ़ें:- Rajasthan AQI: कहीं आपका शहर भी तो शामिल नहीं! राजस्थान के लोगों का जीना हराम, 300 के पार पहुंचा AQI लेवल

सवाल उठाने पर धमकाने की कोशिश
मृतक अनोप सिंह के परिवार वालों ने लोकल 18 को बताया कि जब उन्होंने इस फर्जीवाड़े पर सवाल उठाया, तो उन्हें धमकाने की कोशिश की गई. “ऊपर तक पहचान” के दावों के साथ यह मामला दबाने की कोशिश हुई. लेकिन पंचायत के लोगों के साहस की वजह से यह मामला सामने आ पाया है. अब परिजन इस मामले के जांच की मांग कर रहे हैं. जब हमने वर्तमान ग्राम विकास अधिकारी हिंगलाज दान और सरपंच मगाराम से संपर्क करके उनका पक्ष जानने की कोशिश की, तो सरपंच द्वारा हमारा फोन नहीं उठाया गया. वहीं ग्राम विकास अधिकारी का फोन बंद आ रहा था.

Tags: Jaisalmer news, Local18, Rajasthan news

[ad_2]

Source link

x