मौनी अमावस्या के लिए चंदौली में रूट डायवर्जन, इन रास्तों पर जाने से बचें

[ad_1]

Agency:News18 Uttar Pradesh

Last Updated:

Chandauli latest Route diversion : मौनी अमावस्या पर श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए यातायात व्यवस्था सुचारू बनाए रखने के लिए लागू. ये रूट डायवर्जन 28 जनवरी की रात 10 बजे से प्रभावी होगा.

मौनी अमावस्या के लिए चंदौली में रूट डायवर्जन, इन रास्तों पर जाने से बचें

रूट डावर्सन 

हाइलाइट्स

  • मौनी अमावस्या पर चंदौली में रूट डायवर्जन लागू.
  • 28 जनवरी रात 10 बजे से रूट डायवर्जन प्रभावी.
  • वाराणसी जाने वाले वाहनों के लिए नए मार्ग निर्धारित.

चंदौली. मौनी अमावस्या पर श्रद्धालुओं की भीड़ को ध्यान में रखते हुए जिले में यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने के लिए रूट डायवर्जन लागू किया गया है. पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे के निर्देशन ने इसे लागू किया गया है. अपर पुलिस अधीक्षक सदर विनय कुमार सिंह और क्षेत्राधिकारी यातायात रघुराज की निगरानी में यातायात प्रभारी निरीक्षक सुरेंद्र कुमार यादव के नेतृत्व में ये व्यवस्था की गई है. रूट डायवर्जन 28 जनवरी की रात 10 बजे से प्रभावी रहेगा.

मुगलसराय क्षेत्र के रूट डायवर्जन-

पचपेड़वा रिंग रोड : बिहार से आने वाले वाहन आलमपुर की तरफ नहीं जा सकेंगे. इन्हें हाइवे से सीधे वाराणसी की ओर भेजा जाएगा.

चकिया तिराहा (गंजी प्रसाद तिराहा) : वाराणसी जाने वाले मालवाहक वाहनों को गोधना चौराहे से एनएच-19 के माध्यम से वाराणसी भेजा जाएगा.

सनबीम स्कूल तिराहा/एफसीआई तिराहा : मुगलसराय से वाराणसी जाने वाले वाहनों को एफसीआई तिराहे से साहुपुरी तिराहे होते हुए रामनगर की ओर डायवर्ट किया जाएगा.

PAC तिराहा, रामनगर : किसी भी वाहन को पड़ाव चौराहे की ओर जाने की अनुमति नहीं होगी.

कोयला मंडी : 28 जनवरी की रात 8 बजे से ट्रकों के लिए नो एंट्री लागू रहेगी.

लंका मैदान : रामनगर से पड़ाव की ओर जाने वाले भारवाहक वाहनों पर प्रतिबंध रहेगा.

बलुआ क्षेत्र के रूट डायवर्जन इस प्रकार हैं. ये परिवर्तन 28 जनवरी 10 बजे रात से 29 जनवरी रात 12 बजे तक लागू रहेगा.

चौबेपुर क्षेत्र : गंगा पुल पार कर आने वाले सभी वाहनों को भगतुआ में रोका जाएगा.

चहनिया चौराहा : बलुआ गंगा घाट की ओर सभी प्रकार के वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा.

धानापुर : स्नान पर्व के लिए आने वाले वाहनों को चहनिया चौराहे के पास ब्रिज नंदिनी स्कूल के सामने मैदान में पार्किंग की जाएगी.

सकलडीहा क्षेत्र : वाहनों को गोकुल डेयरी के पास पार्किंग की व्यवस्था की गई है.

सैदपुर क्षेत्र : यातायात को लक्ष्मणगढ़ सड़क गेट पर रोका जाएगा और पार्किंग के लिए राधे की मड़ई के पास स्थान निर्धारित किया गया है.

महुवरकला रोड : नहर पुलिया पर वाहनों का बलुआ घाट की ओर जाना प्रतिबंधित रहेगा.

कैंथी नहर पुलिया : यातायात को बैरियर लगाकर बलुआ घाट की ओर जाने से रोका जाएगा.

homeuttar-pradesh

मौनी अमावस्या के लिए चंदौली में रूट डायवर्जन, इन रास्तों पर जाने से बचें

[ad_2]

Source link

x