यमुना की सफाई, जनलोकपाल… अरविंद केजरीवाल की ‘गारंटी’ पर मनोज तिवारी ने दिया जवाब, खड़े किए कई सवाल
नई दिल्ली. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रविवार को रोड शो करके लोगों को गारंटी के बारे में बताया. उन्होंने जनता को बताया कि अगर इंडी गठबंधन की सरकार बनी तो वह जनता की किन आकांक्षाओं को पूरा करेंगे. अरविंद केजरीवाल की इस गारंटी पर भाजपा नेता और उत्तर पूर्वी दिल्ली लोकसभा सीट से उम्मीदवार मनोज तिवारी ने भी जमकर निशाना साधा.
मनोज तिवारी ने कहा कि हमने अरविंद केजरीवाल का बयान सुना। भ्रष्टाचार की कालिख लिए अरविंद केजरीवाल दिल्ली की जनता को गारंटी बांट रहे हैं. दरअसल, अंतरिम जमानत पर चंद दिनों के लिए जेल से बाहर आए अरविंद केजरीवाल ऐसा व्यवहार कर रहे हैं, जैसे वह फ्रस्ट्रेशन की चरम सीमा पर पहुंच गए हों.
मनोज तिवारी ने आगे कहा कि अरविंद केजरीवाल, आपने गारंटी दी थी कि दिल्ली की यमुना को इतना स्वच्छ करेंगे कि दिल्ली की जनता के साथ खुद भी डुबकी लगाएंगे. याद है आपको अपनी गारंटी? आपने गारंटी दी थी कि हम किसी भी पार्टी के साथ हाथ नहीं मिलाएंगे. आज तो मुझे लगता है 25-26 पार्टियों के साथ आप हाथ मिला चुके हैं.
इसके साथ ही मनोज तिवारी ने कहा कि आपने कहा था कि ‘ना बंगला लूंगा, ना गाड़ी लूंगा’ और आज स्थिति ये है कि आप शीश महल में रहने लगे हैं और आपके साथ करोड़ों की गाड़ियों का काफिला चलता है. उन्होंने सवालिया लहजे में कहा कि आपने यह भी कहा था कि सरकार बनते ही रामलीला मैदान में एक बैठक कर जनलोकपाल को लागू करेंगे. कहां है आपकी वो गारंटी? दिल्ली को आप बार-बार, हर 2 साल बाद यमुना की सफाई की गारंटी देते रहे.
भाजपा नेता ने केजरीवाल पर निशाना साधते हुए कहा, “आपने तो दिल्ली की जनता से कहा था कि मैं आपका बेटा हूं, गारंटी है दिल्ली को खुशियां दूंगा, लेकिन आपने बुजुर्गों की पेंशन ही बंद कर दी. आपकी गारंटी थी कि दिल्ली को लंदन बना देंगे और आज दिल्ली साफ पानी को तरस रही है. हम जिस गली में जा रहे हैं, टूटी गलियां, बहते नाले और गटर का गंदा पानी मिल रहा है. क्या ये सब आपकी गारंटी में नहीं आता? मेरा मानना है कि अब अरविंद केजरीवाल, आप मानसिक रूप से दिवालिया हो चुके हैं.”
उन्होंने कहा कि कहां तो, दिल्ली के बच्चों को एजुकेशन देना था, 500 नए स्कूल बनाने थे और ये बड़ी गारंटी थी आपकी, लेकिन वो गारंटी ऐसी है कि केजरीवाल के 9-9.5 सालों के शासनकाल में एक भी सिंगल स्कूल नहीं बन पाए और ऊपर से जो पहले से स्कूल बने थे, उसी में क्लास रूम बनाने में आपने करीब 2,000 करोड़ रुपये के घोटाले कर दिए, जिसका केस अभी चल रहा है.
मनोज तिवारी ने आगे कहा कि अरविंद केजरीवाल, इस समय जो कालिख अपने चेहरे पर लिए हुए घूम रहे हैं, उसको दिल्ली की जनता को थोड़ा अच्छे से दिखाइए और अपनी कोई नई गारंटी देने के पहले, ज़रा गेस्ट टीचर की गारंटी याद कीजिए, कॉन्ट्रैक्ट कर्मचारियों की गारंटी याद कीजिए। इस समय राजघाट पर बस मार्शल धरने पर बैठे हुए हैं, जिनकी नौकरियां चली गई हैं, उनको दी हुई गारंटी को याद कीजिए. आपने दिल्ली की जनता से कहा था कि 30 लाख रुपए का फ्री इलाज देंगे, मगर आपने नकली दवाइयां बांटी, जरा इस गारंटी पर ध्यान दीजिए.
मनोज तिवारी ने इसके बाद कहा कि इसलिए अरविंद केजरीवाल, अब आपकी गारंटी समाप्त हो चुकी है. 2024 में तो आप स्वयं ही भाग चुके हैं, 2025 में दिल्ली की जनता आपको फ़ाइनली बाय-बाय करेगी. अब इस देश में केवल पीएम मोदी की गारंटी चलती है.
Tags: Arvind kejriwal, Loksabha Election 2024, Loksabha Elections, Manoj tiwari
FIRST PUBLISHED : May 12, 2024, 23:06 IST