यशस्वी जायसवाल का कैसा है 50 ओवर्स फॉर्मेट में रिकॉर्ड? औसत देख आप भी रह जाएंगे हैरान


Yashasvi Jaiswal

Image Source : GETTY
यशस्वी जायसवाल: लिस्ट-ए फॉर्मेट में है 50 से अधिक का औसत।

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए सभी फैंस काफी बेसब्री से टीम इंडिया के ऐलान का इंतजार कर रहे थे जिसकी 18 जनवरी को घोषणा कर दी गई। 15 सदस्यीय टीम की कप्तानी की जिम्मेदारी रोहित शर्मा संभालते हुए नजर आएंगे तो वहीं शुभमन गिल को उपकप्तान बनाया गया है। टीम इंडिया में इसके अलावा तीसरे ओपनिंग बल्लेबाज के तौर पर यशस्वी जायसवाल को जगह दी गई है जिनका साल 2024 में टेस्ट फॉर्मेट में बल्ला जमकर बोलता हुआ दिखाई दिया था, इसके अलावा जायसवाल ने टी20 इंटरनेशनल में भी अपना डेब्यू कर लिया है लेकिन वनडे में उन्हें अब तक मौका नहीं मिला था, लेकिन अब उन्हें शानदार प्रदर्शन का इनाम मिला है जिसमें चैंपियंस ट्रॉफी के साथ उससे पहले होने वाली इंग्लैंड के खिलाफ घर पर तीन मैचों की वनडे सीरीज में भी जायसवाल स्क्वाड का हिस्सा हैं।

यशस्वी जायसवाल का ऐसा है लिस्ट-ए फॉर्मेट में रिकॉर्ड

घरेलू क्रिकेट में यशस्वी जायसवाल का रिकॉर्ड देखा जाए तो वह तीनों ही फॉर्मेट में शानदार देखने को मिला है, जिसमें लिस्ट-ए यानी 50 ओवर्स फॉर्मेट में जायसवाल ने अब तक 32 मुकाबले खेले हैं जिसमें 32 पारियों में उन्होंने बल्लेबाजी करते हुए 53.96 के औसत से कुल 1511 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट भी 86.19 का देखने को मिला है। यशस्वी जायसवाल ने लिस्ट-ए क्रिकेट में अब तक 5 शतक और 7 अर्धशतकीय पारियां भी खेली हैं। वहीं उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 203 रनों का है। ऐसे में यशस्वी जायसवाल से ये उम्मीद लगाई जा सकती है कि टेस्ट और टी20 की तरह उनका वनडे में भी बल्ला जमकर बोलते हुए दिख सकता है।

इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में कर सकते डेब्यू

टीम इंडिया को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले घर पर 6 फरवरी से लेकर 12 फरवरी तक तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है, जिसमें चैंपियंस ट्रॉफी के लिए ही चुनी गई टीम ही खेलते हुए दिखाई देगी। ऐसे में यशस्वी जायसवाल को इस सीरीज में वनडे में डेब्यू का मौका मिल सकता है, जिसको लेकर सभी की नजरें भी टिकी रहने वाली हैं। बता दें कि भारतीय टीम को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में ग्रुप-ए में जगह मिली है, जिसमें उसके साथ मेजबान पाकिस्तान के अलावा न्यूजीलैंड और बांग्लादेश की टीम भी है।

ये भी पढ़ें

पहली बार इस खिलाड़ी को मिला भारतीय ODI टीम में मौका, चैंपियंस ट्रॉफी में कर सकता है डेब्यू!

ऋषभ पंत ने तोड़ा इस खिलाड़ी के चैंपियंस ट्रॉफी में खेलने का सपना? नहीं मिली स्क्वाड में जगह

Latest Cricket News





Source link

x