यहां मिल रहे सस्ते ब्रांडेड लैपटॉप, 2 साल की वारंटी के साथ, जल्द पहुंचे यहां, COD सुविधा भी उपलब्ध
भोजपुर. आरा के बाबू बाजार में मौजूद कनीज कंप्यूटर दुकान पर मात्र 4 हजार से लैपटॉप की शुरुआत होती है जो 30 हजार तक जाती है. इस लैपटॉप को रिफर्बिश लैपटॉप कहा जाता है. आप वर्किंग हों या स्टूडेंट आजकल एक लैपटॉप की जरूरत सभी को होती है. आप भी ऑफिस, बिजनेस या फिर ऑनलाइन स्टडी के लिए एक बढ़िया लैपटॉप लेना चाहते हैं लेकिन बजट कम है. तो यहां बेस्ट ऑप्शन की जानकारी दी जा रही है. यहां आपको Second Hand Laptops मिलने का जगह, पता और ब्रांड बताएं जा रहे है. यह जानें-मानें ब्रांड्स के लैपटॉप हैं और प्रोफेशनली चेक किए गए हैं.
यहां मिलने वाले लैपटॉप पूरे भरोसे के साथ ले सकते हैं क्योंकि यह आपको वर्किंग कंडीशन में मिलेंगे और सेलर्स की तरफ से इन पर 2 साल की वारंटी भी मिलती है. हैवी डिस्काउंट के अलावा लैपटॉप के साथ कई मुफ्त गिफ्ट भी दिए जा रहे है जैसे कि ईयरबड्स, स्मार्ट वाच, कीबोर्ड कवर, कीबोर्ड, माउस इत्यादि चीजें. सभी सेकेंड हैंड लैपटॉप में आपको काफी बढ़िया बैटरी लाइफ मिल रही है, जिसकी वजह से आप इनको कई घंटे इस्तेमाल कर सकते हैं. इस Second Hand Laptop की खास बात ये हैं कि इनमें आपको शानदार लार्ज डिस्प्ले मिल रही है. इस लिस्ट में आसुस से लेकर लेनोवो, एचपी, डेल जैसे बेहतरीन ब्रांड के लैपटॉप शामिल हैं.
सीओडी की सुविधा भी मौजूद
कम्प्यूटर दुकान के ऑनर खालिद ने बताया कि पूरे आरा में एक मात्र मेरी दुकान है जो इतने सस्ते और दो साल की गारंटी के साथ लैपटॉप मिल रहे हैं. सिर्फ आरा ही नहीं बल्कि बक्सर, रोहतास और कैमूर के भी कई ग्राहक आते है और यहां से पढ़ाई के लिए, नौकरी के लिए, बिजनेस के लिए लैपटॉप लेकर जाते हैं. खालिद ने बताया कि अगर आई-5 लैपटॉप लेना है तो इसकी शुरुआत 10 हजार 500 से होती है और 28 हजार रेंज तक मौजूद है. जबकि आई 7 लैपटॉप की सबसे कम कीमत 18 हजार है और अधिकतम 30 हजार तक की रेंज है. इसमें लेनेवो, डेल, एचपी, आसुस जैसी कंपनी के लैपटॉप मौजूद है. खालिद के द्वारा बताया गया कि अगर पूरे देश में कोई भी लैपटॉप लेना चाहें तो 7050226573 इस नंबर पर ऑर्डर कर सकता है, सीओडी की सुविधा भी मौजूद है.
Tags: Bhojpur news, Bihar News, Local18
FIRST PUBLISHED : December 31, 2024, 12:20 IST