यहां लगने जा रही A to Z सेल, एक कप चाय की कीमत पर मिलेंगे घरेलू सामान, पहले आओ पहले पाओ


कोडरमा: यदि आप एक कप चाय की कीमत में घर के उपयोगी सामानों को खरीदने का ख्वाब देख रहे हैं तो आपका यह सपना हकीकत में बदलने वाला है. श्री दिगंबर जैन समाज झुमरी तिलैया के हेल्पिंग हैंड्स के माध्यम से ‘ए टू जेड’ सेल का आयोजन किया जा रहा है. इसमें नए-पुराने उपयोगी सामान लोगों को एक कप चाय की कीमत पर मिलेंगे.

दैनिक जीवन में उपयोग होने वाली कई वस्तुएं
Local 18 से बातचीत में कार्यक्रम की परियोजना निदेशक प्रियंका जैन ने बताया कि जैन समाज के लोगों के घरों में रखे अनुपयोगी नए एवं पुरानी घरेलू वस्तुओं को लोगों से एक जगह एकत्रित कर इसे राजगढ़िया रोड स्थित जैन धर्मशाला में जमा किया गया है. इसमें नए-पुराने कपड़े, बच्चों की साइकिल, टेबल, कुर्सी, सजावट के समान, फोल्डिंग बेड, जूता, चप्पल समेत दैनिक जीवन में उपयोग होने वाली कई वस्तुएं हैं.

मात्र 10 रुपये में मिलेगा सामान
आगे बताया कि 30 अप्रैल की सुबह 10 बजे से राजगढ़िया रोड स्थित जैन धर्मशाला में ए टू जेड सेल का आयोजन किया जाएगा. इसमें प्रत्येक वस्तुओं की सम्मानजनक राशि मात्र 10 रुपये रखी गई है. इस सेल में कोई भी व्यक्ति अधिकतम 5 सामान खरीद सकते हैं. प्रत्येक व्यक्ति को सामानों की जांच परख के लिए 15 मिनट तक का समय दिया जाएगा. सामान खरीदने के बाद सामान न वापस होगा न बदला जाएगा.

पहले आओ पहले पाओ
आगे बताया कि यह सेल ‘पहले आओ पहले पाओ’ की तर्ज पर होगी. उन्होंने बताया कि शुरुआत में समाज द्वारा इन सामानों को लोगों के बीच निशुल्क वितरण करने की योजना थी. लेकिन, लोगों के मान-सम्मान को ठेस न पहुंचे और लोगों को ऐसा प्रतीत न हो कि उन पर कोई उपकार किया जा रहा है, इसलिए सामान की न्यूनतम कीमत 10 रुपये रखी गई है. इस सेल में हर वर्ग के लोग आकर अपनी जरूरत के सामान की खरीदारी करेंगे.

कितनी ही कहानियां हैं हमारे आसपास, हमारे गांव में-हमारे शहर में. किसी की सफलता की कहानी, किसी के गिरने की और उसके उठने की कहानी, किसान की कहानी, शहर की किसी परंपरा या किसी मंदिर की कहानी, रोजगार देने वाले की कहानी, किसी का सहारा बनने वाले की कहानी…इन कहानियों को दुनिया के सामने लाना, यही तो है लोकल-18. इसलिए आप भी हमसे जुड़ें. हमें बताएं अपने आसपास की कहानी. हमें वॉट्सऐप करें हमारे नंबर पर,  08700866366

Tags: Jharkhand news, Kodarma news, Local18



Source link

x