यहां से नहीं जाता कोई खाली हाथ, सबकी मुराद होती है पूरी, चमत्कारिक है 200 साल पुराना ये मंदिर!
मऊ: उत्तर प्रदेश में हिंदू धर्म के बहुत सारे मंदिर हैं. कोई श्री राम को मानता है, तो कोई श्री कृष्ण को, कोई दुर्गा जी को, तो कोई काली जी को. सभी लोगों की एक अलग-अलग देवी देवताओं में आस्था होता है और वे उन्हीं की पूजा करते हैं. इन सभी देवी-देवताओं के मंदिर आपको यूपी में हर जगह मिल जाएंगे. ऐसे ही उत्तर प्रदेश के मऊ जनपद के मुहम्मदाबाद गोहना में उदासीन संगत गुरदास जी का आश्रम है जो लगभग 200 वर्ष पुराना बताया जाता है. इसके प्रति लोग अलग ही आस्था रखते हैं और यहां बड़ी संख्या में श्रद्धालु आते हैं.
किसका मंदिर
लोकल 18 से बात करते हुए राघवेंद्र दास जी बताते हैं कि यह लगभग 200 वर्ष पुराना मंदिर है. यह उदासीन संप्रदाय का चंद्र भगवान का मंदिर है, इस मंदिर में उदासीन संप्रदाय लोगों की काफी आस्था बनी हुई है. इस मंदिर पर जगतगुरु चंद्र भगवान जी की मूर्ति स्थापित है. जो गुरु नानक जी के दूसरे पुत्र हैं.
होती है हर इच्छा पूरी
इस मंदिर की एक अलग ही विशेषता है क्योंकि यहां हर व्यक्ति की इच्छा पूरी होती है. खास बात ये है कि यह मंदिर 200 वर्ष पुराना है जहां आज भी लोगों की आस्था जुडी हुई है. चंद्र भगवान को शंकर जी का अवतार भी माना जाता है. इस आश्रम रूपी मंदिर पर नवरात्र के समय भाभी मेले का आयोजन किया जाता है. इस मेले में दिल्ली, मुंबई, लखनऊ तथा नेपाल तक के लोग आते हैं.
इस दिन लगता है मेला
जिस दिन चंद्रगुप्त जी अंतर ध्यान हुए थे उसी दिन को मेले के रूप में मनाया जाता है. बताया जाता है कि अंग्रेजों के दौर में कोई अंग्रेजी आश्रम पर हाथी के साथ पहुंचा था. उस समय वहां रह रहे आश्रम के बाबा ने उसे अंग्रेज से कहा कि घोड़े से अंदर चलें लेकिन गेट छोटा था. तभी बाबा के कहने पर गेट बड़ा हो गया और वो अंग्रेज घोड़े सहित बिना सिर झुकाए अंदर चला गया. तब से मंदिर की मान्यता और बढ़ गई. भक्त मानते हैं कि यहां मांगी गई हर मुराद पूरी होती है.
Tags: Local18, Mau news, News18 uttar pradesh
FIRST PUBLISHED : December 31, 2024, 10:18 IST