यह फूल चमका रहा किसानों की किस्मत, सिर्फ 3 महीने में लाखों का मुनाफा; 60 दिन में तैयार हो जाता पौधा



HYP 4857309 cropped 17122024 074845 inshot 20241217 072054211 2 यह फूल चमका रहा किसानों की किस्मत, सिर्फ 3 महीने में लाखों का मुनाफा; 60 दिन में तैयार हो जाता पौधा

फरीदाबाद.  बल्लभगढ़ के प्रहलादपुर गांव के किसान सुखपाल ने फूलों की खेती में नया मुकाम हासिल किया है. वह ग्लाइड्स फूलों की खेती कर तीन महीने में लाखों रुपए का मुनाफा कमा रहे हैं. उनका यह मॉडल दिल्ली की गाज़ीपुर मंडी से जुड़ा हुआ है, जहां वे अपनी फसल को बेचने के लिए लेकर जाते हैं.

सुखपाल ने Local18 को बताया कि ग्लाइड्स फूलों की खेती के लिए खास तैयारी करनी होती है. सबसे पहले खेत की तीन-चार बार जुताई की जाती है, फिर बीज की बुवाई की जाती है. इसके बाद सिंचाई कर पौधों को विकसित किया जाता है. करीब 2 या ढाई महीने में पौधा पूरी तरह तैयार हो जाता है.

लागत और बीज की उपलब्धता
ग्लाइड्स फूलों का बीज दिल्ली में ही उपलब्ध है. 1 एकड़ में बीज करीबन 12,000 लग जाती है. एक बीज की कीमत 3 से 3.5 रुपये होती है. सुखपाल के अनुसार जितनी लागत होती है उससे कहीं अधिक मुनाफा मिलता है.

तीन महीने में लाखों का मुनाफा
एक एकड़ में ग्लाइड्स फूलों की खेती से तीन महीने में लगभग 2 लाख रुपये का मुनाफा होता है. इस फसल में गर्मियों में सिंचाई अधिक और सर्दियों में कम होती है. सुखपाल का कहना है कि यह फूल पूरे 12 महीने उगाए जा सकते हैं जिससे यह व्यवसाय लगातार लाभदायक बना रहता है.

गाज़ीपुर मंडी में बिक्री
ग्लाइड्स फूल तैयार होने के बाद दिल्ली की गाज़ीपुर मंडी में बेचने के लिए ले जाए जाते हैं. यहां से उन्हें अच्छी कीमत मिल जाती है. सुखपाल बताते हैं कि उनके परिवार का पूरा खर्च इसी व्यवसाय से चलता है. ग्लाइड्स फूलों की खेती ने प्रहलादपुर गांव के किसानों के लिए नई उम्मीदें जगाई हैं और यह मॉडल अन्य किसानों के लिए प्रेरणा का स्रोत बन सकता है.

Tags: Faridabad News, Latest hindi news, Local18



Source link

x