यह है दुनिया का सबसे युवा देश, आधी आबादी की उम्र तो 15 साल से भी कम
<p style="text-align: justify;">दुनिया जनसंख्या को लेकर दो भागों में बंट रही है. एक वे देश हैं, जिनकी जनसंख्या उनके लिए समस्या बनती जा रही है. दूसरी तरफ वे देश हैं जो घटती आबादी के कारण अपनी बर्थ रेट बढ़ाना चाहते हैं, क्योंकि वहां बुजुर्गों की संख्या काफी तेजी से बढ़ रही है. हालांकि, यहां हम दुनिया के उसे देश की बात करेंगे, जो सबसे युवा आबादी वाला देश है और यहां आधी आबादी की उम्र 15 साल से भी कम है. यह आंकड़ा आपको चौंकाने वाला लग सकता है, लेकिन अफ्रीका के कई देशों में गरीबी और संसाधनों की कमी के कारण जीवन प्रत्याशा घटती जा रही है और इस कारण लोगों की औसत आयु कम होती जा रही है.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>यह देश है सबसे युवा आबादी वाला</strong></p>
<p style="text-align: justify;">अफ्रीकन कंट्री नाइजर दुनिया की सबसे युवा आबादी वाला देश है. संयुक्त राष्ट्र के आंकड़ों के मुताबिक, इस देश की औसत आयु मात्र 14.8 वर्ष है. यहां तक कि आधी आबादी की उम्र 15 साल से कम है. गरीबी और संसाधनों की कमी के कारण यहां जन्म दर काफी ज्यादा है. आंकड़ों के मुताबिक, नाइजर में प्रति महिला औसत जन्मदर 7.6 बच्चे हैं. जबकि वैश्विक आंकड़ा 2.5 का है. यहां जीवन प्रत्याशा करीब 58 साल ही रह गई है. </p>
<p style="text-align: justify;"><strong>घट रहे संसाधन </strong></p>
<p style="text-align: justify;">नाइजर भले ही युवा आबादी के मामले में सबसे आगे हो, लेकिन युवाओं की बढ़ती आबादी ही इस देश के लिए समस्या बनती जा रही है. दरअसल, इस देश की खराब वित्तीय हालत के कारण युवा आबादी के लिए शिक्षा सुविधाओं, संस्थानों जैसी मूलभूत आवश्यकताएं पूरी नहीं हो पा रही हैं. इस कारण यहां गरीबी और बाल विवाह जैसी समस्याएं भी पैदा हो रही हैं. वर्ल्ड बैंक के अनुसार, गरीब देशों में उच्च प्रजनन दर स्वास्थ्य समस्याएं भी खड़ी कर रही है. </p>
<p style="text-align: justify;"><strong>इन देशों में भी युवा आबादी </strong></p>
<p style="text-align: justify;">अफ्रीका में सिर्फ नाइजर ही कम आबादी वाला देश नहीं है. इसके अलावा युगांडा, अंगोला में भी काफी युवा आबादी है. दोनों देशों में युवाओं की औसत आयु 16 साल है. इसके अलावा मिडिल ईस्ट में फिलिस्तीन, यमन और इराक में भी युवाओं की औसत आयु करीब 22 साल है. इसके बाद अफ़गानिस्तान में 20 वर्ष, तिमोर-लेस्ते में 20.6 वर्ष और पापुआ न्यू गिनी में 21.7 वर्ष है। </p>
Source link