यात्रा में साथ रखें चिप्स के खाली पैकेट, फ्लाइट अटेंडेंट ने गिनाए फायदे, आप भी नहीं जानते होंगे!



crisp packet यात्रा में साथ रखें चिप्स के खाली पैकेट, फ्लाइट अटेंडेंट ने गिनाए फायदे, आप भी नहीं जानते होंगे!

Chips Packet Hack by Flight Attendant: आपको बहुत से ऐसे लाइफ हैक्स के बारे में शायद ही पता होगा, जो बड़े ही काम के होते हैं. पहले तो इतने हैक्स पता भी नहीं चलते थे, लेकिन इंटरनेट के ज़माने में हर कोई ऐसे हैक्स के बारे में बता रहा है. कुछ ऐसा ही एक हैक शेयर किया है एक फ्लाइट अटेंडेंट ने. उसने बताया है कि लोग जो चिप्स के पैकेट यूं ही फेंक देते हैं, वो बड़े काम के होते हैं.

आप भी सोच रहे होंगे कि आखिर खाए हुए चिप्स के पैकेट कचरे के अलावा भला किस काम के हो सकते हैं? लेकिन माइगुएल मनोज़ (Miguel Muñoz) नाम के फ्लाइट अटेंडेंट का कहना है कि ये पैकेट्स आपको लुटने से बचा सकते हैं. चलिए जानते हैं कि आखिर वो कौन सा हैक है, जो आपको इस तरह की परिस्थिति में आपकी मदद चिप्स से कर सकता है.

चिप्स के पैकेट हैं बड़े काम के …
मिरर की रिपोर्ट के मुताबिक माइगुएल का कहना है कि लोग अक्सर जब घूमने जाते हैं, तो अपने कीमती सामान होटल रूम में ही छोड़कर जाते हैं. ऐसे में केबिन क्रू के बताए हुए हैक खूब काम आएंगे. उसने बताया कि वो जब भी होटल में होते हैं, तो चिप्स के पैकेट और टिन फॉइल जैसी चीज़ों का इस्तेमाल अपनी कीमती चीज़ों को छिपाने के लिए करते हैं क्योंकि किसी को आइडिया भी नहीं होता कि वो यहां हो सकती हैं. उसने ये भी बताया कि बच्चों के साथ घूमने वाले परिवार उनकी नैपीज़ में कीमती सामान छिपा सकते हैं. ये जगहें कोई चेक नहीं करता है.

हर कोई नहीं हुआ इम्प्रेस
हालांकि माइगुएल की बात से सभी लोग इम्प्रेस नहीं नज़र आए. कई लोगों ने कहा कि इस टेक्निक के ज़रिये दिक्कत ये हो सकती है कि आपका कीमती सामान कूड़े-कचरे में चला जाए. जब कमरा साफ होगा, तो ये चीज़ें फेंकी जा सकती हैं. इसके बजाय कपड़ों में सीक्रेट पॉकेट या फिर धार्मिक किताबों के अंदर पैसे रखे जा सकते हैं. कुछ लोगों का ये भी कहना है कि खत्म हो चुके कॉस्मेटिक्स के डिब्बों में गहने या पैसे रखे जा सकते हैं.

Tags: Ajab Gajab, Viral news, Weird news



Source link

x