यात्रीगण कृपया ध्यान दें! इस दिन से बदल जाएगा पटना-मोकामा और किउल-गया पैसेंजर ट्रेन का समय


पटना. अगर आप अपने ट्रेन के सफर में पटना-मोकामा और किउल-गया पैसेंजर ट्रेन का प्रयोग करते हैं तो यह खबर आपके लिए है. दरअसल, इन दो पैसेंजर ट्रेनों के टाइमिंग में बदलाव किया गया है. पूर्व मध्य रेल के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी ने बताया कि तकनीकी कारणों से 06 मई से गाड़ी संख्या-03378 पटना-मोकामा पैसेंजर स्पेशल और 03393 किउल-गया पैसेंजर स्पेशल के समय सारणी में संशोधन किया जा रहा है. इसके साथ ही पटना से नई दिल्ली के लिए एक अनारक्षित स्पेशल ट्रेन की भी शुरुआत होने जा रही है.

ये है ट्रेनों की टाइमिंग
1. गाड़ी संख्या-03378 पटना-मोकामा पैसेंजर स्पेशल का 06 मई से बख्तियारपुर और मोर स्टेशनों के मध्य ठहराव समय में संशोधन किया गया है. अब यह पैसेंजर स्पेशल 06 मई से 06.33 बजे बख्तियारपुर पहुंचेगी और वहां से 06.35 बजे प्रस्थान कर विभिन्न स्टेशनों पर रूकते हुए 07.23 बजे मोर स्टेशन पहुंचेगी और 07.24 बजे यहां से प्रस्थान करेगी.

2. गाड़ी संख्या-03393 किउल-गया पैसेंजर स्पेशल का 06 मई से किउल और वारिसलीगंज के मध्य ठहराव समय में संशोधन किया गया है. अब यह पैसेंजर स्पेशल 06 मई से किउल से 20.15 बजे के बजाए 20.30 बजे खुलकर 21.49 बजे वारिसलीगंज पहुंचेगी और यहां से यह 21.51 बजे प्रस्थान करेगी.

3. गाड़ी संख्या-04035 पटना-नई दिल्ली अनारक्षित स्पेशल कल यानि 03 मई को पटना से 21.30 बजे प्रस्थान कर आरा, बक्सर, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन के रास्ते अगले दिन 15.00 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी.

4. गाड़ी संख्या-04037 सहरसा-नई दिल्ली अनारक्षित स्पेशल 04 मई को सहरसा से 07.00 बजे प्रस्थान कर खगड़िया, बेगूसराय, बरौनी, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, हाजीपुर, सोनपुर के रास्ते अगले दिन 07.00 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी.

5. गाड़ी संख्या-09336 हावड़ा-इंदौर सुपर फास्ट स्पेशल ट्रेन 05 मई को हावड़ा से 17.40 बजे प्रस्थान कर धनबाद, नेसुबो गोमो, पारसनाथ, कोडरमा, गया, डेहरी ऑन सोन, सासाराम, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन के रास्ते दूसरे दिन 00.50 बजे इंदौर पहुंचेगी.

Tags: Bihar News, Local18, PATNA NEWS



Source link

x