युवाओं ने गरीब बच्चों की शिक्षा का लिया संकल्प, स्कूल किट सहित पढ़ाई की कराई सारी व्यवस्था,पढ़ें खबर



3226649 HYP 0 FEATURE1689712140595 युवाओं ने गरीब बच्चों की शिक्षा का लिया संकल्प, स्कूल किट सहित पढ़ाई की कराई सारी व्यवस्था,पढ़ें खबर

मोहन ढाकले/बुरहानपुर: जिले में युवाओं की असहाबे सुफ्फा एजुकेशन सोसाइटी पिछले 4 वर्षों से विद्यार्थियों को निशुल्क स्कूल कीट का वितरण कर रही है. बेसहारा विद्यार्थियों का स्कूल में एडमिशन भी करा रही है, जिससे अब विद्यार्थी शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं. इस सोसाइटी में खास बात यह है कि इसमें 15 वर्ष से 30 वर्ष के युवा जुड़े हुए हैं, जो 50 युवा शहर में सर्वे कर गरीब विद्यार्थियों को स्कूल कीट के साथ निर्धन बच्चों का स्कूलों में एडमिशन करा रहे हैं. इस सोसाइटी की जिले में चारों और प्रशंसा हो रही है.

इस सोसाइटी में जिले के 50 युवा जुड़े हुए हैं जो स्कूल प्रारंभ होने के 1 माह पूर्व ही शहर के 48 वार्डों में सर्वे कर गरीब बच्चों की सूची तैयार करते हैं. सूची के माध्यम से सभी को एक स्थान पर बुलाकर सामूहिक रूप से स्कूल किट का वितरण किया जाता है. जिन बच्चों के स्कूल में एडमिशन कराना होते हैं उनकी भी सूची तैयार की जाती है.

स्कूल प्रारंभ होने पर बाटी जाती है किट
असहाबे सुफ्फा एजुकेशन सोसाइटी के अब्दुल बासिद ने जानकारी देते हुए बताया कि इस सोसाइटी में सबसे पहले 10 युवा जुड़े थे, जिन्होंने गरीब विद्यार्थियों को शिक्षा से जोड़ने का संकल्प लिया था. इसके साथ उन्होंने पहले वर्ष करीब 100 से अधिक विद्यार्थियों को स्कूल किट का वितरण किया. जिसके बाद इस सोसाइटी से और युवा जुड़ते गए. अब इस सोसाइटी में 50 सदस्य हैं, जिनके माध्यम से गरीब विद्यार्थियों को स्कूल किट के साथ उनका स्कूलों में एडमिशन कराया जा रहा है. जिससे वो सभी शिक्षा ग्रहण कर सकें. स्कूल प्रारंभ होने के समय सोसायटी की ओर से स्कूल कीट का वितरण किया जाता है. ताकि स्कूलों में लगने वाली पेन पेंसिल रबड़ किताब कॉपी बैग सभी वस्तुएं उन्हें मिल सके.

सोसाइटी की जिले में हो रही प्रशंसा
इस सोसाइटी के युवाओं की जिले में प्रशंसा हो रही है. जिन युवाओं की उम्र अभी पढ़ाई करना है वह पढ़ाई के साथ गरीब विद्यार्थियों को शिक्षा दिलाने का काम भी कर रहे हैं. इसलिए इस सोसाइटी से जुड़े सभी युवाओं की जिले में प्रशंसा हो रही है. प्रतिवर्ष इन युवाओं की सोसाइटी से अन्य युवा भी जुड़ रहे हैं जिनका मुख्य उद्देश्य अब दूसरे युवाओं को भी समझ में आ रहा है.

.

FIRST PUBLISHED : July 22, 2023, 11:11 IST



Source link

x