यूएस में जॉब छोड़ने से पहले कितने दिन का होता है नोटिस, क्या-क्या होती हैं टर्म एंड कंडीशन?



<p><br />भारत समेत दुनियाभर की सभी कंपनियों में नौकरी को लेकर अलग-अलग नियम होते हैं. अधिकांश कंपनी में नौकरी छोड़ने से पहले नोटिस पीरियड सर्व करना होता है. कुछ कंपनियों में नोटिस पीरियड एक महीने का होता है, तो कुछ कंपनियों में ये दो महीने का भी होता है. आज हम आपको बताएँगे कि अमेरिका में नोटिस पीरियड कितने दिनों का होता है.</p>
<h2>अमेरिका&nbsp;</h2>
<p>अमेरिका की सभी कंपनियों में नोटिस पीरियड को लेकर नियम अलग-अलग होते हैं. अधिकांश कंपनियों में नोटिस पीरियड की अवधि दो हफ्ते की होती है. वहीं जानकारी के मुताबिक कुछ कंपनियों में नोटिस पीरियड को लेकर कोई भी नियम नहीं होते हैं. लेकिन कंपनियां अपने मुताबिक नियम लागू कर सकते हैं.</p>
<h2>नोटिस को लेकर कोई कानून नहीं</h2>
<p>संयुक्त राज्य अमेरिका में नोटिस अवधि को लेकर कोई संघीय कानून नहीं है. जानकारी के मुताबिक अमेरिका में कोई खास नोटिस अवधि नहीं होती और न ही कोई औसत नोटिस अवधि होती है. हालांकि कुछ विशेष राज्य या नौकरियां इसके अपवाद हो सकती हैं.</p>
<h2>कुछ कंपनी में नोटिस पीरियड में सैलरी बढ़ाकर देती</h2>
<p>बता दें कि अमेरिका में एक मार्केटिंग कंपनी ने ऐलान किया खा जॉब छोड़ने वाले एम्प्लाई की सैलरी में इजाफा किया जाएगा। वहीं कंपनी के मुताबिक अगर कोई कर्मचारी नौकरी से रिजाइन करता है, तो उसके नोटिस पीरियड के दौरान उनकी सैलरी में 10 परसेंट की हाइक की जाएगी.&nbsp;</p>
<p>मार्केटिंग कंपनी गोरिल्ला के संस्थापक जॉन फ्रेंको ने लिंक्डइन पर ‘Smooth Transition’ को लेकर अपनी स्ट्रैटजी पोस्ट की थी. उन्होंने लिखा था कि जिस समय एक कर्मचारी हमें यह जानकारी देगा कि वह हमारी कंपनी गोरिल्ला छोड़ना चाहता है और दूसरी जॉब की तलाश कर रहे हैं. ऐसे कर्मचारी अगर कम से कम छह हफ्ते का नोटिस देते हैं तो कंपनी उन्हें 10% अतिरिक्त का भुगतान करेगी. उन्होंने कर्मचारियों से वादा करते हुए कहा कि हम कर्मचारियों के प्रति किसी भी तरह की कठोर भावना नहीं रखते हैं. ऐसे करने से उन कर्मचारियों को फायदा होगा, जो कंपनी में खुद को फंसा हुआ महसूस कर रहे हैं।</p>
<h2>नहीं है नोटिस पीरियड</h2>
<p>जानकारी के मुताबिक अमेरिका की कई कंपनियों में नोटिस पीरियड नहीं है. सिर्फ कुछ डाक्यूमेंट और बाकी काम को लेकर 1 सप्ताह से दो सप्ताह के लिए कंपनी समय लेती है. यानी कर्मचारी नौकरी छोड़ने के बाद आसानी से जा सकता है.</p>



Source link

x