यूक्रेन पर पुतिन-किम का तूफानी हमला, एक झटके में जीत लिए 5 किले, 10 दिन में ही साफ हो जाएगी पूरी जेलेंस्की सेना!



Putin Kim 2024 12 ad490cef79405140e9b7fb85baefea43 यूक्रेन पर पुतिन-किम का तूफानी हमला, एक झटके में जीत लिए 5 किले, 10 दिन में ही साफ हो जाएगी पूरी जेलेंस्की सेना!

रूस के राष्ट्रपति व्लादीमीर पुतिन और उत्तर कोरिया के सुप्रीम लीडर किम जोंग उन की जोड़ी ने यू्क्रेन को बुरी तरह से रौंद डाला है. खबर आ रही है कि महज़ 35 दिनों के अंदर ही रूस और उत्तर कोरिया के सैनिकों ने मिलकर यूक्रेन के 5 नए इलाकों पर कब्जा करना शुरू कर दिया है. हैरानी की बात तो ये है कि उत्तर कोरिया के सैनिक यूक्रेनी को जान से मार रहे हैं उन्हें सरेंडर करने का मौका ही नहीं दे रहे हैं.

3 साल से अधिक वक्त से जारी रूस-यूक्रेन जंग को पुतिन ने एकतरफा बना दिया है. हालात ये हो गए हैं कि पूर्वी यूक्रेन का किला कहे जाने जाने वाले डॉनेस्क इलाके में रूसी सेना ने उत्तर कोरिया की सेना के साथ मिलकर कोहराम मचा दिया है. पुतिन यहां उत्तर कोरिया के 12 हजार सैनिकों को यूक्रेनी सेना के खिलाफ ब्रह्मास्त्र की तरह इस्तेमाल कर रहे हैं. इन कोरियाई सैनिकों ने दो घंटे की भीषण जंग में यूक्रेनी सैनिकों का सफाया कर दिया. उन्हें सरेंडर का मौका तक नहीं दिया.

आधे से ज्यादा डॉनेस्क पर रूस का कब्जा
रूसी सेना इस वक्त यूक्रेन पर जबरदस्त हवाई हमले, मिसाइल हमले, टैंक और तोप खाने के हमलों से यूक्रेनी सेना के चीथड़े उड़ा रही है. हैरानी की बात तो यह है कि यूक्रेनी सेना अब तक 180 मोर्चों से भाग चुकी है. यहां अगस्त 2024 से दिसंबर 2024 के बीच रूसी सेना ने पूरे यूक्रेन के 20 फीसदी इलाके पर कब्जा लिया है. अगर पूर्वी यूक्रेन के डॉनेस्क की बात करें, तो यहां पर रूसी सेना 60 फीसदी इलाके पर कब्जा कर चुकी है.

वहीं राष्ट्रपति पुतिन के बेहद करीबी दिमित्री मेदवेदेव ने तो यहां तक दावा कर दिया है कि रूसी सेना दिसंबर 2024 के अंत तक यूक्रेन के पांच नए इलाकों पर पूरी तरह से कब्जा कर लेगी. कुछ रिपोर्टस में दावा किया गया है कि पुतिन ने यूक्रेन के डॉनेस्क, लुहान्स्क, खेरसॉन और ज़ापोरिज़िया क्षेत्रों को रूस में शामिल करने के कब्जे शुरू कर दिए हैं. इसीलिए रूस भीषण तरीके से पूर्वी यूक्रेन पर चुन-चुनकर हमला कर रहा है, जिसमें सबसे ज्यादा हमले मिसाइल और ड्रोन से किए जा रहे हैं. रूसी सेना ने यूक्रेन के ब्लाहोदत्ने और येलिज़ावेतिवका गांवों पर भी मजबूत पकड़ बना ली है.

जेलेंस्की ने यूक्रेनी सेना के कमांडर को हटाया
डॉनेस्क में हार से राष्ट्रपति जेलेंस्की तक बौखला गए हैं. यूक्रेनी मीडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, राष्ट्रपति जेलेंस्की ने डॉनेस्क में यूक्रेनी सेना के कमांडर ऑलेक्ज़ेंडर लुट्सेंको को हार के लिए जिम्मेदार मानते हुए बर्खास्त कर दिया है.

वोलॉदिमिर ज़ेलेंस्की ने कहा, ‘ये हमारे ऊर्जा क्षेत्र के खिलाफ सबसे बड़े रूसी हमलों में से एक था. हमले में लगभग 200 लड़ाकू ड्रोन शामिल थे. इतने बड़े हमले का हमें अंदाज़ा था. ऐसे हमलों से ठंड के मौसम से लोगों की हालत और ख़राब हो जाएगी.’

तो 10 दिन में ही यूक्रेनी सेना को हो जाएगा सफाया
इधर दूसरी तरफ उत्तर कोरिया के सैनिकों ने आधिकारिक तौर पर यूक्रेन पर बड़ा हमला कर दिया है. लगभग 12 हजार यूक्रेनी सैनिक रूस के कुर्स्क से पूर्वी यूक्रेन पर हमला कर रहे हैं. जानकारी के मुताबिक रूस और उत्तर कोरिया के सैनिकों के हमले में हर दिन यूक्रेन के 1100 सैनिक मारे जा रहे हैं.

अगर इसी तरह से यूक्रेन के सैनिक मारे गए, तो पूर्वी यूक्रेन में महज 10 दिन के अंदर यूक्रेनी सैनिकों का सफाया हो जाएगा. ऐसे हालात में आप अंदाजा लगाइए कि जब 20 जनवरी 2025 को ट्रंप ओवल ऑफिस में राष्ट्रपति बनकर कुर्सी संभालेंगे, तब तक तो रूस और उत्तर कोरिया मिलकर यूक्रेन को तबाह कर डालेंगे. कुल मिलाकर हालात ये हैं कि यूक्रेन पर पुतिन और किम के डबल अटैक ने यूक्रेन और नैटो के होश उड़ा दिए हैं. अगर यही हालात रहे तो रूस आधे यूक्रेन पर आसानी से कब्जा कर लेगा.

Tags: Russia, Russia ukraine war



Source link

x