यूजीसी नेट परीक्षा में नहीं हुए पास तो ना हों निराश, अपना सकते हैं ये विकल्प



<p>यूजीसी नेट के 2023 के परिणाम में अगर आप पास नहीं हुए हैं तो निराश ना हों. राष्ट्रीय परीक्षण आयोग यानी एनटीए ने 6 दिसंबर 2023 से 19 दिसंबर 2023 तक 9,45,918 उम्मीदवारों के लिए देश भर के 292 शहरों में 83 विश्वविद्यालयों में यूजीसी नेट दिसंबर 2023 का आयोजन किया था. जिसके नतीजे जारी कर दिए गए हैं. देशभर के लाखों छात्र-छात्राएं हर साल अपने चुने हुए अध्ययन क्षेत्र में उच्च शिक्षा और शोध करने के लिए यूजीसी नेट परीक्षा देते हैं.</p>
<p>विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) की ओर से एनटीए को यूजीसी-नेट परीक्षा आयोजित कराने की जिम्मेदारी दी जाती है. इस परीक्षा को पास करने के बाद उम्मीदवार सहायक प्रोफेसर के साथ-साथ जूनियर रिसर्च फैलोशिप (जेआरएफ) के लिए पात्रता हो जाता है. यूजीसी नेट और जेआरएफ की परीक्षा पास&nbsp; कर सहायक प्रोफेसर पद पर चयन पेपर-1 और पेपर-2 में उम्मीदवार के कुल प्रदर्शन पर निर्भर होगा. केवल सहायक प्रोफेसरशिप के लिए योग्य उम्मीदवार जेआरएफ फैलोशिप के लिए पात्र नहीं होंगे.</p>
<p><strong>परीक्षा पास नहीं हुई अब क्या करें?</strong></p>
<p>अगर आप नेट जेआरएफ की परीक्षा पास करने में सफल नहीं हुए हैं तो निराश होने की कोई जरूरत नहीं है. इसी क्षेत्र में आगे बढ़ने के इच्छुक विद्यार्थी दोबारा इस परीक्षा में बैठ सकते हैं. साथ ही डिजिटल मार्केट और एआई के इस जमाने में बहुत सारे करियर ऑप्शन लगातार खुल रहे हैं.&nbsp;</p>
<p><strong>फ्रेंच, जर्मन और स्पेनिश जैसी अन्य भाषाओं &nbsp;के विशेषज्ञों की बढ़ रही है डिमांड&nbsp;</strong></p>
<p>वैश्विक बाजार में कम्युनिकेशन के लिए इंग्लिश एक्सपर्ट्स के अलावा फ्रेंच, जर्मन और स्पेनिश जैसी भाषाओं के विशेषज्ञों की डिमांड बहुत तेजी से बढ़ रही है. इसके लिए उन्हें अच्छा खासा वेतन मिलता है.</p>
<p><strong>सेल्स में आजमा सकते हैं किस्मत&nbsp;</strong></p>
<p>कहते हैं अगर आपको बेचना आता है तो आपकी सफलता की कोई सीमा नहीं है. ज्यादातर सेल्स की नौकरियां सभी के लिए ओपन होती हैं. हाई स्कूल फेल से लेकर ग्रेजुएट कोई भी सेल्स में खुद को आजमा सकता है.</p>
<p><strong>उद्यम की ओर दौड़ा सकते हैं दिमाग</strong></p>
<p>आज के समय बहुत से फ्रीलांसर और उद्यमी नए-नए प्रकार के व्यापारों के माध्यम से पैसा कमा रहे हैं. अगर आप स्वावलंबन को समझते हैं तो आप अपने साथ-साथ अन्य लोगों के रोजगार का कारण भी बन सकते हैं.</p>
<p><strong>यह भी पढ़ें- <a href="https://www.abplive.com/education/moe-new-guidelines-for-coaching-centres-check-here-in-hindi-2589479">MoE Guidelines: एजुकेशन मिनिस्ट्री ने कोचिंग सेंटर्स के लिए जारी की नई गाइडलाइन्स, जानें क्या दिए दिशानिर्देश</a></strong></p>



Source link

x