यूपीएससी इंजीनियरिंग सर्विस के प्रीलिम्स का टाइमटेबल रिलीज हो गया है, यहां करें चेक


यूपीएससी इंजीनियरिंग सर्विस 2025 (UPSC Engineering Services (Preliminary) Examination 2025) के प्रीलिम्स का टाइमटेबल रिलीज हो गया है. आप इसे यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन की आधिकारिक वेबसाइट से सीधे डाउनलोड कर सकते हैं.

आधिकारिक टाइम टेबल के अनुसार, यूपीएससी ईएसई प्रीलिम्स 2025 के लिए परीक्षा 8 जून 2025 को कराई जाएगी. यह परीक्षा दो शिफ्ट में आयोजित होगी. पहली शिफ्ट सुबह के 9:30 से 11:30 तक होगी. जबकि, दूसरी शिफ्ट दोपहर के 2 बजे से शाम के 5 बजे तक होगी.

ये दो पेपर होंगे

पहली शिफ्ट के दौरान उम्मीदवार जनरल स्टडी और इंजीनियरिंग एप्टिट्यूड पेपर-1 के प्रश्नों को हल करेंगे. ये परीक्षा 200 नंबरों के लिए होगी और उम्मीदवारों को सभी प्रश्नों को हल करने के लिए 2 घंटे का समय दिया जाएगा. यह ऑब्जेक्टिव पेपर होगा.

दूसरी शिफ्ट, जो 2 बजे से 5 बजे के बीच आयोजित होगी, उसमें सिविल, मकैनिकल, इलेक्ट्रिकल, इलेक्ट्रॉनिक्स और टेलिकम्यूनिकेशन इंजीनियरिंग के छात्र अपने-अपने विषय का पेपर देंगे. यह पेपर 300 नंबरों का होगा और इसे हल करने के लिए हर उम्मीदवार को 3 घंटे का समय दिया जाएगा. यह पेपर भी ऑब्जेक्टिव ही होगा.

परीक्षा में जाने से पहले इन बातों का रखें ध्यान

अगर आप यूपीएससी इंजीनियरिंग सर्विस प्रीलिम्स 2025 (UPSC Engineering Services (Preliminary) Examination 2025) की परीक्षा देने जा रहे हैं तो आपको कुछ बातों का ख्याल रखना होगा. जैसे अपने सेंटर पर समय से 30 मिनट पहले ही पहुंच जाएं. ऐसा इसलिए, ताकि आप अपने सेंटर पर अपने रोलनंबर के हिसाब से अपना हॉल ढूंढ सकें. ध्यान रखें कि पेपर देते समय आपके पास कोई ऐसा इलेक्ट्रॉनिक गैजेट ना हो जिससे नकल की संभावना हो. अगर ऐसा हुआ तो आपको बीच परीक्षा में रोका जा सकता है. इसके अलावा आपके खिलाफ कानूनी कार्रवाई भी हो सकती है.

परीक्षा सेंटर पर जाने से पहले अपने पास कुछ डॉक्यूमेंट्स जरूर रख लें. जैसे- आपके पास ओरिजिनल आधार कार्ड होना चाहिए, ताकि सेंटर पर आपकी पहचान की जा सके. इसके अलावा आपके पास आपका एडमिट कार्ड होना चाहिए. एडमिट कार्ड को लेकर आपको सतर्क रहने की जरूरत है. जिस दिन परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी हो, उसी दिन इसे डाउनलोड कर लें और अगर इसमे कोई गलती है तो सुधार के लिए तुरंत यूपीएससी के आधिकारिक हेल्प पोर्टल से संपर्क करें. गलत जानकारी वाले एडमिट कार्ड के साथ आप परीक्षा में नहीं बैठ पाएंगे.

ये भी पढे़ं: इस यूनिवर्सिटी के ओपन लर्निंग स्कूल ने बढ़ाई दाखिले की अंतिम तारीख, बेहद करीब हैं एग्जाम

Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI



Source link

x