यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा के कटऑफ ने चौंकाया, ST से अधिक रहा ST का कटऑफ – News18 हिंदी
UPSC CSE 2023 Cut off : संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने सिविल सेवा परीक्षा 2023 के फाइनल रिजल्ट के बाद अब कटऑफ स्कोर भी जारी कर दिया है. आयोग की वेबसाइट पर जाकर यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2023 में सफल और असफल दोनों तरह के अभ्यर्थी प्रीलिम्स, मेन्स और फाइनल सेलेक्शन की कटऑफ चेक कर सकते हैं.
यूपीएससी की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार प्रीलिम्स में जनरल कैटेगरी का कटऑफ 75.41, इडब्लूएस की 68.02, ओबीसी की 74.75, एससी की 59.25 और एसटी का 47.82 रहा है. इसी तरह मेन्स में जनरल कैटेगरी का कटऑफ 741, EWS का 706, ओबीसी का 712, एससी का 694 और एसटी का 692 रहा है.
एससी से अधिक रहा एसटी का कटऑफ
यूपीएससी फाइनल के कटऑफ की बात करें तो जनरल कैटेगरी का कटऑफ 953, EWS का 923, ओबीसी का 919, एससी का 890 और एसटी का 891 गया है. इस साल फाइनल सेलेक्शन में एसटी कैटेगरी का कटऑफ एससी से अधिक गया है. जबकि प्रीलिम्स की बात करें तो ओबीसी का कटऑफ EWS से कहीं ज्यादा रहा है.
1016 चयनित उम्मीदवारों की लिस्ट जारी
यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2023 में कुल 1143 वैकेंसी है. लेकिन आयोग ने अभी सिर्फ 1016 चयनित उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की है. जबकि 355 कैंडिडेट्स का रिजल्ट प्रोविजनल रखा गया है. यूपीएससी के अनुसार 1016 सेलेक्टेड उम्मीदवारों में से 664 पुरुष और 352 महिलाएं हैं. बता दें कि आयोग उम्मीदवारों की मार्कशीट रिजल्ट जारी होने से 15 दिन के भीतर जारी करेगा.
ये भी पढ़ें
23 साल की लड़की ने पास की UPSC परीक्षा, सिर्फ दो अंगुलियां करती हैं काम, दिलचस्प है सफलता की कहानी
.
Tags: Job and career, UPSC results, Upsc topper
FIRST PUBLISHED : April 18, 2024, 20:35 IST