यूपी की बड़ी खबरें : महाकुंभ में तीन नाविकों के साथ हादसा, संभल के सबसे बड़े दंगे के पीड़‍ित पहुंचे कार्तिकेय मंदिर, मांगा न्‍याय



UP top news today in hindi up news live today sambhal update honour killing in Bulandshahr 2024 12 92f530be2eff8cc6a74295fe4cfd9a65 यूपी की बड़ी खबरें : महाकुंभ में तीन नाविकों के साथ हादसा, संभल के सबसे बड़े दंगे के पीड़‍ित पहुंचे कार्तिकेय मंदिर, मांगा न्‍याय

लखनऊ : उत्तर प्रदेश के संभल में पुलिस प्रशासन का एक्‍शन जारी है. बिजली चोरी के खिलाफ चल रहे बड़े अभियान की जद में सांसद जियाउर्रहमान बर्क आ गए हैं. उन पर बिजली चोरी का इल्‍जाम लगा है. साथ ही उनके पिता पर बिजली विभाग के दो इंजीनियरों को धमकी देने का भी आरोप है, जिसके चलते उन पर एफआईआर तक हो गई है. इसके बाद उनके घर का बिजली कनेक्‍शन ही काट दिया गया है. उधर लखनऊ में कांग्रेस के विधानसभा घेराव के बाद शाम को उसके एक कार्यकर्ता की मौत के बाद घमासान मचा हुआ है. प्रदेश अध्‍यक्ष अजय राय ने कह डाला कि मोदी जी, अमित शाह और भाजपा के लोग आंबेडकर विरोधी हैं. इनका मातृ संगठन आरएसएस आंबेडकर और दलित विरोधी है. इन सब घटनाक्रमों के बीच यूपी में और भी बहुत कुछ घटता दिख रहा है. कई शहरों से बड़ी खबरें निकलकर सामने आ रही हैं. आइये आपको बताते हैं कि यूपी की आज की (19 दिसंबर 2024) बड़ी खबरें..

-महाकुंभ में तीन नाविकों के साथ हुआ हादसा
महाकुंभ क्षेत्र में गंगा नदी में डूब रहे तीन नाविकों को होमगार्ड के जवानों ने सकुशल बचाया. अरैल में गंगा नदी पर बनाए गए पांटून ब्रिज के पास नाविकों की नाव डूबने लगी थी. नाव में सवार नाविक महेश, जगदीश और सुखलाल को बचाया गया. होमगार्ड कंटीजेंट इंचार्ज बीओ दयाशंकर मिश्र और होमगार्ड विनोद कुमार त्रिपाठी और होमगार्ड विष्णु कुमार पांडेय ने बचाई जान. इसके बाद मौके पर एनडीआरएफ टीम भी पहुंच गई. नाविकों को सुरक्षित निकालकर प्राथमिक उपचार के लिए भेजा गया.

-संभल के सबसे बड़े दंगे के पीड़‍ित पहुंचे कार्तिकेय मंदिर , मांगा न्‍याय
संभल में 1978 के सबसे बड़े दंगे के पीड़ित विनीत गोयल यहां पहुंचे. उन्‍होंने योगी सरकार से दंगे के दोषियों को कड़ी सजा देने की मांग की और पीड़‍ितों के लिए न्‍याय की. विनीत गोयल के पिता समेत 24 हिंदुओं को जलाकर दंगाइयों ने मार डाला था. विनीत गोयल यहां भगवान कार्तिकेय मंदिर के दर्शन करने पहुंचे थे.

-संभल सांसद और उनके पिता पर तीस और केस दर्ज
संभल सांसद जियाउर्रहमान बर्क की लगातार मुश्किलें बढ़ रही हैं. संभल हिंसा के बाद सांसद और उनके पिता पर तीन केस दर्ज हुए. भड़काऊ बयानबाजी, बिजली चोरी और बिजलीकर्मियों को धमकाने के तीन केस दर्ज हुए हैं. FIR दर्ज होने के बाबजूद संभल सांसद के पिता योगी सरकार पर हमलावर बने हुए हैं. संभल के दीपासराय में रहता है सांसद का परिवार.

-मरते दम तक आंबेडकर का सम्‍मान करेंगे: अजय राय
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने बस्‍ती में कहा कि कांग्रेस ने बाबा साहब का हमेशा सम्मान किया. उनको संविधान की ड्राफ्टिंग कमेटी का चेयरमैन बनाया. हम आज भी अंबेडकर जी के अनुयाई हैं, उनके बनाए हुए संविधान को मानते हैं. संविधान बदलने की बात इनके मंत्री और सांसद ने कही. हम बाबा साहब का मरते दम तक सम्मान करते रहेंगे. मस्जिदों के नीचे मंदिर ढूंढना लोगों का ध्यान भटकना है. इन्होंने जितने भी वादे किए थे पूरे नहीं कर पाए. बनारस में हजारों मंदिरों को इन्होंने तोड़ा. अक्षय वट वृक्ष को इन्होंने कटवा दिया. आदि शंकराचार्य द्वारा स्थापित सरस्वती जी की मंदिर को तोड़वा दिया.

-बिना चर्चा के पारित हुआ अनुपूरक बजट
वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने सदन में बड़ा बयान देते हुए कहा कि ये सपा के लोग मन बनाकर आए हैं कि आज सदन नहीं चलने देंगे. सदन में चर्चा नहीं करेंगे, हंगामा करेंगे. वित्त मंत्री ने अनुपूरक बजट मंजूर करने का प्रस्ताव पेश किया, लेकिन हंगामे के बीच ही अनुपूरक बजट बिना चर्चा के पारित हुआ. विधानसभा अध्यक्ष ने सर्वसम्मति से बजट पारित करने की घोषणा की.

-यूपी विधानसभा की कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित
समाजवादी पार्टी के जोरदार हंगामे के चलते यूपी विधानसभा की कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दी गई. यह पहला मौका है जब अनुपूरक बजट पर सीएम योगी आदित्यनाथ के वक्तव्य के बिना ही विपक्ष के जोरदार हंगामे की वजह से सदन की कार्यवाही स्थगित करनी पड़ी है.

-बुलंदशहर में ऑनर किलिंग!
बुलंदशहर में गुपचुप तरीके से युवती का अंतिम संस्कार किये जाने का मामला सामने आया है. युवती के खुद के पिता ने ही तमंचे से गोली मारकर युवती की हत्या की थी. परिवार द्वारा शादी तय किये जाने के बाद युवती ने शादी से साफ इनकार किया था. पुलिस का दावा है कि प्रेमी से शादी करना चाहती थी युवती, समाज में बदनामी के डर से उसकी हत्या कर दी गई. क़त्ल की वारदात के बाद परिवार ने जंगल में गुपचुप तरीक़े से अंतिम संस्कार कर दिया. सूचना के बाद पुलिस ने आरोपी पिता को हिरासत में लेकर पूछताछ की थी. पुलिस पूछताछ में आरोपी ने जुर्म का इक़बाल किया, निशानदेही पर आलाक़त्ल भी बरामद किया गया. यह मामला बुलंदशहर के जहांगीराबाद थाना क्षेत्र के एक गांव का है.

उन्नाव: SP ने बनाई ‘गरुण वाहिनी’ टीम
उन्‍नाव SP दीपक भूकर ने पुलिसकर्मियों की ‘गरुणवाहिनी’ टीम बनाई है. SP दीपक भूकर ने ‘ गरुण वाहिनी’ पुलिस मोबाइल टीम को पुलिस कार्यालय के सामने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. गरुण वाहिनी बाजार, सार्वजनिक स्थल व संवेदनशील इलाकों में गश्त कर सुरक्षा व्यवस्था पर पैनी नजर रखी जाएगी. गरुण वाहिनी टीम सुबह 6 से 10:00 बजे व शाम 5 बजे से 10 बजे तक बाजार, सार्वजनिक स्थलों व संवेदनशील इलाकों में गश्त कर निगरानी करेगी. जन समुदाय की सुरक्षा में हर पल अलर्ट रहेगी गरुण वाहिनी.

Tags: Sambhal, UP news, Up news today



Source link

x