यूपी के ग्रेटर नोएडा में शुरू हुआ उड़ने वाली टैक्सी का ट्रायल, 20 मिनट में होगी चार्ज तो सेना के भी आएगी काम, जानिए कब होगी लॉन्च
Agency:News18 Uttar Pradesh
Last Updated:
ग्रेटर नोएडा में चल रहे ऑटो एक्सपो में उड़ान टैक्सी सबका ध्यान अपनी तरफ आकर्षित कर रही है. यहां पर पहली एयर टैक्सी का ब्लूज एयरों का ट्रायल किया गया.
क्या आपने कभी देखा है उड़ती हुई टैक्सी: यूपी के इस शहर में उड़ती टैक्सी का हुआ ट
ग्रेटर नोएडा: ग्रेटर नोएडा में चल रहे ऑटो एक्सपो में उड़ान टैक्सी सबका ध्यान अपनी तरफ आकर्षित कर रही है. यहां पर पहली एयर टैक्सी का ब्लूज एयरों का ट्रायल किया गया. यह एक बार में करीब 300 किलोमीटर तक उड़ सकती है. इसमें आठ लोग बैठ सकेंगे. इसका ट्रायल दिल्ली के फोटो टाइप पेस और ग्रेटर नोएडा में ट्रायल किया गया. इस साल के अंत तक सेवा शुरू करने का दावा किया जा रहा है . छोटी यात्राएं इससे आसान हो जाएंगी.
अधिकारियों ने की बातचीत
व्यूज ब्यूज एयरो की अधिकारी ने लोकल 18 से खास बातचीत की. इस दौरान उन्होंने बताया कि मेक इन इंडिया के तहत एयर टैक्सी को हैदराबाद में तैयार किया जा रहा है. ये हाइड्रोजन और बैटरी दोनों तरह से चलेगी. अगले साल इसकी सेवा शुरू करने की तैयारी है. पहले चरण में 500 एयर टैक्सी तैयार की जाएगी.
250 किलोमीटर प्रति घंटा की होगी रफ्तार
आगे उन्होंने बताया कि टैक्सी 250 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से उड़ सकेगी और महज 20 मिनट की चार्जिंग में एक ट्रिप के लिए तैयार हो जाएगी. ये टैक्सी एक बार में 160 किलोमीटर की दूरी तय कर सकेगी. इसका उपयोग 20-30 किलोमीटर की छोटी यात्राओं के लिए किया जाएगा. इसमें पायलट सहित सात लोग बैठ सकेंगे. सरला एविएशन के को फाउंडर शिवम चौहान ने बताया कि वह 2028 तक फ्लाइंग टैक्सी सर्विस की शुरुआत बेंगलुरु से करेंगे.
क्या रहेगा एयर टैक्सी में खास
एक बार में 300 किलोमीटर तक उड़ सकेगी. दूसरी खासियत एक बार में आठ लोग बैठ सकेंगे. तीसरी खासियत यह है कि एयर कार्गो के रूप में भी इसका प्रयोग हो सकेगा.
बनाने से पहले मांग अधिक
नॉर्थ ईस्ट के राज्य में एयर टैक्सी की अधिक जरूरत पड़ती है. सेना को इसकी लगातार जरूरत पड़ती रहती है. कंपनी अधिकारियों ने बताया कि यह एयर टैक्सी वर्टिकल टेक ऑफ पर लैंडिंग के रूप में काम करेगी. कंपनी के अधिकारियों ने और आगे बताया कि यह प्रारंभिक तारीख विमान के मुकाबले कम स्थान पर उतर और उड़ सकेंगे. इसलिए, उनके लिए व्यवस्थाएं अलग सी की जाएगी.
Greater Noida,Gautam Buddha Nagar,Uttar Pradesh
January 22, 2025, 10:36 IST