यूपी के नवमी पर सार्वजनिक अवकाश, CM योगी ने किया ऐलान, तीन दिन रहेगी छुट्टी, बंद रहेंगे स्कूल – CM yogi adityanath announces this day as public holiday after organisations demand schools to be closed for 3 days check details


लखनऊ. उत्तर प्रदेश सरकार ने 11 अक्टूबर को ‘नवमी’ के मौके पर प्रदेश में सार्वजनिक अवकाश घोषित किया है. कई संगठनों की मांग पर ध्यान देते हुए शुक्रवार को नवमी के मौके पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने फैसला लिया है. 11 अक्टूबर को आवश्यक सेवाओं को छोड़कर सार्वजनिक अवकाश रहेगा. स्कूल-कॉलेज और सरकारी दफ्तर बंद रहेंगे. बेसिक शिक्षा मंत्री संदीप सिंह ने बताया कि राज्य भर में बेसिक शिक्षा विभाग के अंतर्गत आने वाले सभी स्कूल बंद रहेंगे.

मंत्री ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर लिखा, ‘मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व और प्रेरणा से प्रदेश में आधी आबादी को सशक्त बनाने के समेकित प्रयास हो रहे हैं. महानवमी के पावन अवसर पर उत्तर प्रदेश में बेसिक शिक्षा विभाग के अंतर्गत आने वाले सभी विद्यालयों में अवकाश रखा जाएगा.’

यूपी वालों को मिली 3 दिन की छुट्टी
यूपी में कुल तीन दिन का अवकाश रहेगा. इस हफ्ते के आखिरी तीन दिन शुक्रवार, शनिवार और रविवार को छुट्टी रहेगी. शुक्रवार को सार्वजनिक अवकाश का ऐलान किया गया है. इस तरह से त्योहार की खुशियों के बीच अब सरकारी विभागों के कर्मचारी लंबे वीकेंड का आनंद उठा सकेंगे.

FIRST PUBLISHED : October 10, 2024, 22:26 IST



Source link

x