यूपी-बिहार का बैरियर तोड़कर भाग रहे मवेशियों से भरा ट्रक पुलिस ने पकड़ा, तीन तस्कर गिरफ्तार
डेढ़ दर्जन मवेशियों से भरा ट्रक जब्त, चालक समेत 3 को पुलिस ने किया गिरफ्तार बिहार के गोपालगंज पुलिस ने की कार्रवाई, गिरफ्तार तस्करों से चल रही पूछताछ
रिपोर्ट- गोविंद कुमार
गोपालगंज. मवेशी तस्करों ने गोपालगंज में यूपी-बिहार का बैरियर तोड़कर भागने की कोशिश की. डेढ़ दर्जन मवेशियों से भरे ट्रक ने विजयीपुर थाने का बैरियर तोड़कर भाग निकला. जिसे विजयीपुर पुलिस ने पीछा करते हुए भोरे तीन मुहानी से पहले चारों तरफ से घेर कर पकड़ लिया. ट्रक में डेढ़ दर्जन से अधिक मवेशियों को बेरहमी से बांधकर रखा गया था. ट्रक में एक सांड की मौत भी हो गई है, जबकि दो गाय और एक बैल तथा 16 सांड बुरी तरह से तड़प रहे थे.
बताया जाता है कि ट्रक को पगरा चेकपोस्ट पर पुलिस ने रोकने का इशारा किया तो वह बीना रोके ही ट्रक लेकर भाग निकला. जिसकी सूचना विजयीपुर थाना को दी गयी. जहा थाना गेट के सामने पुलिस बैरियर गिरा कर रोकने का प्रयास किया. लेकिन ट्रक चालक ने बैरियर तोड़कर भाग निकला. जिसका विजयीपुर पुलिस पीछा कर ही रही थी कि भोरे वायरलेस मोड़ से पहले एक ट्रक सड़क के किनारे लगा था. जहां मवेशियों से भरी ट्रक ने उस ट्रक में ठोकर मार दिया. जबतक ट्रक सीधा कर आगे बढ़ती तबतक विजयीपुर पुलिस पहुंच गयी.
पुलिस को देख भागने लगे चालक-खलासी
पुलिस को देख गाड़ी से उतर कर चालक, खलासी एवं अन्य भागने लगे. जिसे आसपास के लोगों की मदद से विजयीपुर पुलिस ने तीनों को धर दबोचा. जबकि चौथा को ट्रक के अन्दर मवेशियों के बीच से पुलिस ने गिरफ्तार किया. गिरफ्तार अभियुक्तों में ट्रक चालक शोभित उर्फ़ सुशील उपाध्याय जो उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर जिला के हाजीपुर थाना क्षेत्र के बीडी हाजीपुर का है.
एक सांड की गयी जान
अन्य आरोपियों में सुल्तानपुर जिले के सुकूल बाजार थाना के केतालपुर गांव का शबीर तथा अंसार अली है. जबकि चौथा जौनपुर जिला के खुटान थाना के पटैल गांव का आरिफ अंसारी है. पुलिस ने चारो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. ट्रक को थाना लाया गया जहां मवेशियों की बिगड़ी दशा देख पशु चिकित्सालय पर भेज दिया गया है. जिसमें ट्रक में 20 मवेशियों में एक सांड की मृत्यु हो गयी है. अन्य मवेशियों में दो गाय एक बैल और 16 साड़ है.
Tags: Bihar News, Cattle Smuggling, Gopalganj news
FIRST PUBLISHED : May 18, 2024, 19:56 IST