यूपी बोर्ड 10वीं का रिजल्ट कल होगा जारी, देखें टाइम और लिंक – News18 हिंदी
UP Board 10th Result Date & Time: यूपी बोर्ड 10वीं के रिजल्ट को लेकर बड़ा अपडेट है. हाईस्कूल के नतीजे कल 20 अप्रैल को जारी होंगे. यूपी बोर्ड ने नोटिस जारी करके बताया है कि रिजल्ट की घोषणा दोपहर दो बजे की जाएगी. स्टूडेंट्स अपने नतीजे यूपी बोर्ड की वेबसाइट upresults.nic.in और upmsp.edu.in पर पर चेक कर सकेंगे. इसके लिए उन्हें अपना रोल नंबर दर्ज करना होगा.
यूपी बोर्ड हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाएं 22 फरवरी से 9 मार्च के बीच आयोजित की गई थी. हाईस्कूल की परीक्षा के लिए 29 लाख 99 हजार 507 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया था. जिसमें से 1 लाख 84 लाख 986 बच्चों ने नकल की सख्ती के चलते परीक्षा ही छोड़ दी थी.
पिछले साल 89 फीसदी से अधिक हुए थे पास
यूपी बोर्ड 10वीं की परीक्षा में पिछले साल यानी 2023 में कुल 89.79 फीसदी बच्चे पास हुए थे. जिसमें लड़कों का रिजल्ट 86.64 फीसदी और लड़कियों का 93.34 फीसदी रहा था. इसमें सीतापुर की प्रियांशी सोनी ने 98.33 फीसदी अंक हासिल करके टॉप किया था.
.
Tags: Board result, Class 10th Results, Education news, UP Board Results
FIRST PUBLISHED : April 19, 2024, 20:57 IST