यूपी में अवैध खनन माफियाओं पर बड़ा एक्शन, जिलाधिकारी ने पट्टेधारकों पर 84,45,120 रुपए का लगाया जुर्माना, जानें पूरा मामला
चित्रकूट: चित्रकूट जनपद में अवैध खनन के खिलाफ प्रशासन का चाबुक चला है जिससे खनन माफियाओं में हड़कंप मच गया है. पहाड़ों में सीमा से ज्यादा क्षेत्रफल में अवैध खनन करने पर जिलाधिकारी ने 6 पट्टेधारकों पर 84 लाख 45 हजार 120 रुपए का जुर्माना लगाया, तो वहीं दो बालू पट्टेधारकों पर मानक के विपरीत खनन करने पर 10 लाख का जुर्माना लगाया है.
आपको बता दें कि सदर तहसील के भरतकूप थाना क्षेत्र में 6 पहाड़ पट्टे धारकों द्वारा सीमा से ज्यादा क्षेत्रफल में खनन किया गया है जो खनिज विभाग के जांच में 6 पट्टेधारक सीमा से ज्यादा के क्षेत्रफल में अवैध खनन किए हैं जिस पर खनिज अधिकारी की जांच रिपोर्ट में जिलाधिकारी अभिषेक आनंद ने पट्टे धारक अनिल सिंह की फर्म को 20,45,600 रु. का जुर्माना, राहुल यादव की फार्म को 11,24,960 रु. का जुर्माना, महेश जायसवाल की फर्म को 10,99,040 रु. का जुर्माना लगाया है.
लग्जरी होटल के कमरे में दिन-रात रहते थे 4 लड़के, क्राइम ब्रांच ने मारा छापा, नजारा देख रह गई सन्न
वहीं नारायण स्टोन की फर्म को 17,48,000 रु. का जुर्माना, अर्चना सिंह की फर्म को 1797,920 का जुर्माना, राजेंद्र कुमार शर्मा की फर्म को 6,29,600 रु. का जुर्माना लगाया है. जो 6 पट्टेधारकों पर कुल 84 लाख 45 हजार 120 रुपए का जुर्माना लगाया है. वहीं दो बालू खदान में मानकों को ताक में रखकर खनन करने पर 10 लाख का जुर्माना लगाया है. जिलाधिकारी अभिषेक आनंद के निर्देश पर खनिज अधिकारी सुधाकर सिंह ने धौरहरा बालू खदान की फर्म जय माता दी पर 5 लाख का जुर्माना लगाया है.
वहीं तीर मऊ धुमाई बालू खदान की काशी कंट्रक्शन फर्म को 5 लाख का जुर्माना लगाया है. यह दोनों घाट संचालक बालू घाट पर ज्यादा गहरा गड्ढा कर बालू निकाल रहे थे जिस पर खनिज अधिकारी ने बालू घाट की जांच कर दोनों पट्टेधारकों पर 10 लाख का जुर्माना लगाया है.
.
Tags: Chitrakoot News, UP news
FIRST PUBLISHED : April 14, 2024, 21:57 IST