यूपी में आधार कार्ड की जरूरत कम करेगा ये नया कार्ड, एक कोड से होगी परिवार की पहचान


मथुरा: सरकारें जनता के लिए तमाम तरह की योजनाएं चलाती हैं. इन योजनाओं का लोगों को शत-प्रतिशत लाभ मिले इसके लिए तमाम तरह के प्रयास करती हैं. इस समय एक और योजना चल रही है. सरकार की एक आईडी और एक परिवार योजना के जरिये लोगों को जोड़ने का कार्य चल रहा है. चलिए जानते हैं कि लोगों को किस तरह इस योजना से जोड़ा जायेगा.

प्रदेश सरकार की एक आईडी, एक परिवार योजना के तहत लोगों को जोड़ा जा रहा है. इस योजना से लोगों को क्या-क्या फायदा होगा, किस तरह से लोग इसका लाभ ले सकते हैं इस बारे में जिला विकास अधिकारी गरिमा खरे ने लोकल 18 से बात करते हुए कहा कि सरकार की विभिन्न योजना धरातल पर चल रहीं हैं. सरकार की एक आईडी, एक परिवार योजना से लोगों को लाभ दिया जायेगा.

उन्होंने बताया कि केंद्र और राज्य सरकार की जो भी योजना ज़मीनी स्तर पर संचालित हैं उनका लाभ दिया जा रहा है. इस बार सरकार एक आईडी, एक परिवार के तहत लोगों को जोड़ रही है. गरिमा खरे ने बताया कि इस यूनिक आईडी के माध्यम से लोगों को जोड़ने का कार्य चल रहा है. इस योजना से लोगों की वर्तमान स्थिति का पता चल सकेगा. यह कार्ड राशन कार्ड की तरह कार्य करेगा. परिवार का पूरा डाटा फीड किया जायेगा.

आधार कार्ड की आवश्यकता इस कार्ड के जरिए कम होती है
लोकल 18 से बातचीत में गरिमा खरे ने बताया कि एक आईडी, एक परिवार बिलकुल आधार कार्ड की तरह काम करेगा. परिवार के लोगों को कार्ड पर अंकित यूनिक आईडी नंबर दिया जायेगा जिससे ये पता कर सकेंगे कि परिवार को कितनी योजना का लाभ दिया जा रहा है. नंबर डालने के बाद ये भी पता लगा सकते हैं कि धरातल पर संचालित कितनी योजनाओं का लाभ परिवार के सदस्य ले रहे हैं. एक नंबर से ही पूरे परिवार की जानकारी आप एक बटन से प्राप्त कर सकते हैं. आधार कार्ड की आवश्यकता इस कार्ड के जरिए कम होती है. आपका कार्ड नंबर बता सकता है कि आपके घर में कितने और कौन-कौन सदस्य हैं.

Tags: Local18, Mathura hindi news, Mathura news



Source link

x