यूपी में ग्रुप सी के 3446 पदों पर निकली भर्ती, upsssc.gov.in पर करें आवेदन – News18 हिंदी


UPSSSC Group C Recruitment 2024 : उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) ने ग्रुप सी के 3446 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. इसके लिए आवेदन 1 मई से शुरू हो गया है. इसके तहत यूपी के कृषि विभाग में टेक्निकल असिस्टेंट के पद पर भर्ती होगी. इस भर्ती के लिए आवेदन UPSSSC की वेबसाइट https://upsssc.gov.in/ पर जाकर करना है. नोटिफिकेशन के अनुसार आवेदन की अंतिम तिथि 31 मई है. आवेदन फॉर्म में करेक्शन 7 जून 2024 तक किया जा सकेगा.

कौन कर सकता है UPSSSC ग्रुप सी भर्ती के लिए आवेदन ?

यूपी के कृषि विभाग में टेक्निकल असिस्टेंट पद पर निकली भर्ती के लिए आवेदन करना है तो UPSSSC PET 2023 परीक्षा पास होना चाहिए. साथ ही कृषि में स्नातक या इसके समकक्ष जैसे कि बीएसससी (ऑनर्स) कृषि, बीएससी उद्यान/बीएससी (ऑनर्स) उद्यान, बीएससी फारेस्ट्री/बीएससी (ऑनर्स) फारेस्ट्री, बीटेक एग्रीकल्चर इंजीनियरिंग, कृषि और प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय से बीएससी (गृह विज्ञान)/कम्युनिटी साइंस में चार साल की डिग्री होनी चाहिए.

UPSSSC ग्रुप सी भर्ती के लिए आयु सीमा

उम्मीदवारों की उम्र 21 से 40 साल के बीच होनी चाहिए. आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को नियम के अनुसार अधिकतम उम्र सीमा में छूट प्रदान की जाएगी.

UPSSSC ग्रुप सी भर्ती के लिए चयन प्रक्रिया

इस भर्ती के लिए उम्मीदवारों को एक परीक्षा पास करनी होगी. जिसका नाम है टेक्निकल असिस्टेंट ग्रुप सी मुख्य परीक्षा. इस परीक्षा में शामिल होने के लिए उम्मीदवारों का चयन UPSSSC PET 2023 के स्कोर के आधार पर किया जाएगा. मुख्य परीक्षा के लिए उन अभ्यर्थियों का चयन नहीं किया जाएगा जिनके पीईटी 2023 में वास्तविक स्कोर या नार्मलाइज्ड स्कोर में शून्य या इससे कम अंक होंगे.

UPSSSC ग्रुप सी भर्ती नोटिफिकेशन 2024 

ये भी पढ़ें 
बीएसएफ, CRPF, CISF, ITBP, SSB में निकली असिस्टेंट कमांडेंट की भर्ती, ऑफिसर बनने के लिए फटाफट करें आवेदन

Army Bharti : भारतीय सेना में सीधे अफसर बनने का मौका, पास करना है इंटरव्यू, मिलेगी 1 लाख 77 हजार तक सैलरी

Tags: Government jobs, Job and career, UP Jobs, Upsssc recruitment



Source link

x