यूपी में सरकारी योजना का लाभ लेने में नहीं होगी समस्या, मिनटों में अब हो जाएगा समाधान, ऐसे उठाएं फटाफट लाभ

[ad_1]

Agency:News18 Uttar Pradesh

Last Updated:

Meerut News: राज्यों में केंद्र और प्रदेश सरकार द्वारा विभिन्न योजनाओं का संचालन किया जा रहा है, लेकिन देखा जाता है ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले लोग योजनाओं का लाभ नहीं ले पाते. क्योंकि फॉर्म भरने में आने को…और पढ़ें

X

जानकारी

जानकारी देते हुए अपर जिला न्यायाधीश

हाइलाइट्स

  • हर शुक्रवार ब्लॉक में लगेगा विधिक साक्षरता शिविर.
  • योजनाओं का लाभ लेने में नहीं होगी समस्या.
  • 23 मार्च 2025 को बड़े शिविर का आयोजन.

मेरठ: भारत सरकार और उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा विभिन्न प्रकार की सरकारी योजनाएं संचालित की जा रही हैं. जिसका लाभ लेकर गरीब परिवार से संबंधित लोग अपने जीवन को बेहतर बना सके, लेकिन देखा जाता है कई बार सरकारी योजनाओं में कई प्रकार की ऐसी लीगल समस्याएं होती हैं, जिसका निस्तारण करना आम लोगों के लिए संभव नहीं हो पाता है.

इसलिए वह योजनाओं से वंचित हो जाते हैं, लेकिन अब सभी लोगों को योजनाओं का लाभ मिल सके. इसके लिए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा वृहद विधिक साक्षरता शिविर का भी आयोजन प्रत्येक ब्लॉक में शुक्रवार को किया जाएगा. जिसमें आम लोगों की समस्याओं का निस्तारण किया जा सके.

हर शुक्रवार को ब्लॉक में लगेगा शिविर

अपर जिला न्यायाधीश एवं जिला विधि के सेवा प्राधिकरण के सचिव उदयवीर सिंह ने बताया कि प्रत्येक शुक्रवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मेरठ द्वारा प्रत्येक ब्लॉक में लघु विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया जा रहा है. ताकि वृहद साक्षरता शिविर से पूर्व लघु विधिक साक्षरता शिविर के माध्यम आम जनता को जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी प्रदान की जा सके. इतना ही नहीं उन्होंने बताया कि इस दौरान उनको विधिक अधिकारों के संबंध में भी जागरूक किया जाएगा. ताकि वह सरकार द्वारा चलायी जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ उठा सकें.

23 मार्च को होगा बड़े शिविर का आयोजन



अपर जिला न्यायाधीश एवं सदस्य वृहद साक्षरता शिविर बृजेश मणि त्रिपाठी ने बताया कि मेरठ से संबंधित सभी 12 ब्लॉकों में सरकारी विभागों के साथ मिलकर जिला विधि लघु साक्षरता शिविर का आयोजन शुरू किया गया है. उन्होंने बताया कि आम जनमानस इन शिविर के निःशुल्क लाभ लेते हुए अपनी समस्याओं का समाधान कर सकते हैं. उन्होंने बताया कि लघु शिविर के बाद 23 मार्च 2025 को वृहद स्तर पर विधिक साक्षरता सिविल का आयोजन किया जाएगा. जिसमें मेरठ मंडल से संबंधित जिलों के साथ अन्य जिलों के लोग भी प्रतिभागी करेंगे.

बता दें कि जिस तरीके से जिला विधिक प्राधिकरण सेवा द्वारा यह शिविर लगाने की योजना बनाई है. इसका लाभ लेते हुए ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र संबंधित लोग कई तरह की समस्याओं का समाधान करा सकते हैं. अधिक जानकारी के लिए ब्लॉक स्तर पर संपर्क कर सकते हैं.

homeuttar-pradesh

सरकारी योजना का लाभ लेने में नहीं होगी समस्या, अब मिनटों में हो जाएगा समाधान

[ad_2]

Source link

x