ये खूबसूरत जीव दिखे तो हो जाएं दूर, छुआ तो जाएगी जान



<p>धरती पर कई खूबसूरत जीव हैं, जिन्हें देखते ही छूने का मन करता है. लेकिन, अगर आप किसी जीव के बारे में नहीं जानते तो आपको उसे छूने से पहले सौ बार सोचना चाहिए. दरअसल, धरती पर और समुद्र में ऐसे कई जीव हैं जो देखने में तो बेहद खूबसूरत हैं, लेकिन अगर उन्हें आपने छू लिया तो आपकी मौत पक्की है. चलिए आज आपको ऐसे ही एक जीव के बारे में बताते हैं जो समुद्र में रहता है और अपने जानलेवा जहर के लिए जाना जाता है.</p>
<p><strong>क्या है इस जीव का नाम</strong></p>
<p>हम जिस समुद्री जीव की बात कर रहे हैं उसे बॉक्स जेलीफिश (Chironex fleckeri) कहा जाता है. इसे समुद्री दुनिया का सबसे जहरीला जीव माना जाता है. इस जेलीफिश का नाम उसके बॉक्स के आकार के शरीर के कारण पड़ा. खासतौर से ऑस्ट्रेलिया के आसपास के समुद्री इलाके में पाई जाने वाली इस जेलीफिश से लोग दूर ही रहते हैं.</p>
<p>हालांकि, अगर आप समुद्र में हैं तो आपको इस जेलीफिश से कम से कम 15 फीट की दूरी बनानी चाहिए. हम ऐसा इसलिए कह रहे हैं क्योंकि, इस जेलीफिश के लंबे, पतले टेंटेकल्स होते हैं, जो 10 फीट तक लंबे हो सकते हैं.</p>
<p>इसकी खूबसूरती की बात करें तो इसका पारदर्शी शरीर दूर से आपको आकर्षित करेगा, लेकिन अगर आपने इसकी खूबसूरती की वजह से इसे छू लिया तो इसका डंक आपको मौंत के मुंह में धकेल सकता है.</p>
<p><strong>कितना खतरनाक होता है इसका जहर</strong></p>
<p>बॉक्स जेलीफिश के जहर में कई तरह के टॉक्सिन होते हैं, जो तंत्रिका तंत्र, दिल और त्वचा पर सीधे तौर पर प्रभाव डालते हैं. इसका जहर इतना घातक होता है कि यह इंसान को मौत के मुंह तक पहुंचा सकता है. अगर मौत नहीं हुई तो शरीर को लकवा भी मार सकता है. जैसे ही इस जेलीफिश का डंक लगेगा व्यक्ति को तुरंत तेज दर्द महसूस होगा, इसके बाद शरीर के प्रभावित हिस्से में जलन और झुनझुनी होगी. धीरे-धीरे जहर फैलने लगेगा और फिर सांस लेने में तकलीफ होने लगेगी. दिल की धड़कन तेज हो जाएगी. अगर सही समय पर इलाज ना मिला तो व्यक्ति की मौत हो जाएगी.</p>
<p><strong>इन देशों में हर साल लोग होते हैं इनका शिकार</strong></p>
<p>बॉक्स जेलीफिश ऐसे तो इंसानों से दूर रहती हैं. लेकिन कई बार इंसान इनकी सुंदरता देख कर इनके नजदीक चले जाते हैं और फिर इनके डंक का शिकार बन जाते हैं. खासतौर से ऑस्ट्रेलिया, थाईलैंड, और फ़िलीपींस जैसे देशों में ऐसा होना आम है. हर साल, जेलीफिश के डंक से कई लोग घायल होते हैं और कुछ घटनाओं में लोगों की मौतें भी होती हैं. इसीलिए एक्सपर्ट सलाह देते हैं कि अगर कभी किसी व्यक्ति को इसका डंक लग जाता है, तो उसे तुरंत मेडिकल हेल्प देनी चाहिए.</p>
<p><strong>ये भी पढ़ें: <a href="https://www.abplive.com/gk/rashtriya-rifles-the-special-unit-of-indian-army-which-never-shows-mercy-on-terrorists-2811372">कश्मीर के शेर…भारतीय सेना की वो खास यूनिट जो आतंकवादियों पर कभी रहम नहीं करती</a></strong></p>



Source link

x