ये तो सेहत के साथ खिलवाड़ है…केला खाने के बाद कहीं आप तो ये चीजें नहीं खाते?
केला एक ऐसा फल है जो सेहत के लिए बेहद फायदेमंद होता है. इसमें पोटैशियम, फाइबर और विटामिन बी6 जैसे पोषक तत्व भरपूर मात्रा में होते हैं. यह पाचन को बेहतर बनाता है और शरीर को तुरंत ऊर्जा देता है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि केले के साथ कुछ खाद्य पदार्थों का सेवन आपकी सेहत पर बुरा असर डाल सकता है?
दही और केला: पेट के लिए नुकसानदेह
दही और केला दोनों ही स्वास्थ्य के लिए अच्छे माने जाते हैं, लेकिन इनका एक साथ सेवन पेट की समस्याओं का कारण बन सकता है. आयुर्वेद के अनुसार, दही और केला एक साथ खाने से पाचन संबंधी दिक्कतें हो सकती हैं, जैसे गैस, सूजन और पेट दर्द.
दूध और केला: अच्छा नहीं है यह मेल
केला और दूध का कॉम्बिनेशन आमतौर पर स्वादिष्ट लगता है, लेकिन यह पाचन तंत्र पर बुरा असर डाल सकता है. यह मिश्रण शरीर में बलगम बढ़ा सकता है, जिससे सर्दी-खांसी जैसी समस्याएं हो सकती हैं. अगर आप इस कॉम्बिनेशन को पसंद करते हैं, तो इसे कम मात्रा में और कभी-कभी ही लें.
अम्लीय फल और केला: टालें यह जोड़ी
केला एक क्षारीय फल है और इसे अम्लीय फलों, जैसे संतरा या नींबू के साथ खाने से पेट में असंतुलन पैदा हो सकता है. यह पेट में जलन और एसिडिटी का कारण बन सकता है. इसलिए इन दोनों फलों को अलग-अलग समय पर खाना बेहतर होता है.
आलू और केला: वजन बढ़ाने की समस्या
आलू और केला दोनों ही स्टार्च से भरपूर होते हैं. इन्हें एक साथ खाने से वजन बढ़ने का खतरा ज्यादा हो सकता है. इसके अलावा, यह शरीर में ब्लड शुगर लेवल को भी प्रभावित कर सकता है. अगर आप वजन कम करने की कोशिश कर रहे हैं, तो इनका एक साथ सेवन करने से बचें.
सेहतमंद खानपान के लिए सही विकल्प चुनें
सेहत का ख्याल रखना हर किसी के लिए जरूरी है. अगर आप केले का सही तरीके से सेवन करेंगे और इसे गलत चीजों के साथ खाने से बचेंगे, तो इसका फायदा आपको दोगुना मिलेगा. हमेशा ध्यान रखें कि हर फूड कॉम्बिनेशन सेहत के लिए सही नहीं होता.
Tags: Health tips, Healthy Diet, Local18, Special Project
FIRST PUBLISHED : December 28, 2024, 15:09 IST