‘ये मेरा सोचा समझा फैसला है क्‍योंकि…’ क्रॉप टॉप पहन ह‍िना खान ने ल‍िया अवॉर्ड, फिर पहुंचीं सीधे अस्‍पताल


Hina Khan Pens An Inspiring Note: टीवी एक्‍ट्रेस ह‍िना खान ने 2 द‍िन पहले ही इस बात का खुलासा दुन‍िया के सामने कि‍या कि वो ब्रेस्‍ट कैंसर से जूझ रही हैं. ऐसे में उनके फैंस ह‍िना के जल्‍द ही इस बीमारी से जीतने की दुआएं कर रहे हैं. लेकिन इस बीच हि‍ना ने ज‍िंदाज‍िली की जो मि‍साल पेश की है, वो देखने लायक है. ह‍िना अपने पहले कीमोथेर‍िपी सेशन से ठीक पहले एक अवॉर्ड फंक्‍शन का ह‍िस्‍सा बनने पहुंचीं. ह‍िना ने अपना ये अवॉर्ड ल‍िया और उसके बाद सीधे अस्‍पताल में अपनी कीमोथेर‍िपी के लि‍ए पहुंचीं. ह‍िना ने साफ क‍िया है कि ‘वो अपने कैंसर के बारे में जानती हैं, लेकिन इसे लोगों के बीच नॉर्मल करने के ल‍िए ये कदम सोच समझकर उठाया है.’ ह‍िना खान न केवल मीड‍िया के कैमरों के सामने आईं, पोज द‍िया बल्‍कि अपना एक वीड‍ियो भी सोशल मीड‍िया पर शेयर क‍िया है.

ह‍िना खान ने सोमवार देर रात अपना एक वीड‍ियो इंस्‍टाग्राम पर डाला और उसके साथ पोस्‍ट शेयर क‍िया, ‘मुझे अपने कैंसर के बारे में जानती हूं, लेकिन मैंने खुद के लिए और लोगों के लि‍ए इसे (कैंसर को) नॉर्मल करने के लि‍ए ये सोचा समझा फैसला ल‍िया है. यह वह दिन था जिसने सब कुछ बदल दिया, यह मेरे जीवन के एक चैलेंज‍िंग दौर की शुरुआत का इशारा था. तो चल‍िए कुछ सकारात्‍कता के साथ इसे शुरू करते हैं’

Hina Khan, Cancer, Hina Khan Diagnosed With Cancer , Hina Khan Health Scare Reports, Hina Khan Cryptic Note, Cancer Diagnosed

हिना खान को ब्रेस्‍ट कैंसर हुआ है, ज‍िसका इलाज उन्‍होंने शुरू कर द‍िया है.

इस चुनौती में खुद को फिर से ढूंढना है 
ह‍िना खान अपने इस पोस्‍ट में आगे ल‍िखती हैं, ‘हम वह बन जाते हैं जिसमें हम विश्वास करते हैं और मैंने इस चुनौती को खुद को फिर से ढूंढने का और पाने का एक मौका मान ल‍िया है. मैंने इस कैंसर के अनुभव को खुद के लि‍ए नॉर्मल करना चाहती हूं और मैंने समझते हुए इसे फिर से देखने का फैसला ल‍िया है. मेरे लिए मेरे काम की प्रतिबद्धता मायने रखती है. मेरे लिए मेरी प्रेरणा, जुनून और कला मायने रखती है. मैं खुद के झुकने से इंकार करती हूं. यह अवार्ड, जिसे मैंने अपने पहले कीमो के लिए सीधे अस्पताल जाने से पहले ल‍िया, यह मेरे अकेले की ह‍िम्‍मत और प्रेरणा नहीं थी. असल में मैं ये फैसला कर पाई क्‍योंकि मैं खुद के लि‍ए तय क‍िए गए पैमानों पर खरा उतरना चाहती थी. ‘

कभी हार मत मानना
ह‍िना आगे ल‍िखती हैं, ‘माइंड ओवर मैटर. मैंने पहले इवेंट अटैंड क‍िया और फ‍िर सीधे अपनी पहली कीमो के लि‍ए अस्‍पताल गई. मैं आप सब से भी बस यही व‍िनती करती हूं कि आप भी इस बीमारी को नॉर्मलाइज करें. आप भी अपने जीवन की चुनौतियों को नॉर्मल करें और फिर अपने गोल्‍स को सेट करें. हर मंज‍िल को पाने की अपनी पूरी कोशिश करें, चाहे वो कितनी भी कठिन हो. Never Give Up.’





Source link

x