ये सिर्फ कार नहीं लोगों का है पहला प्यार, फिर बनी नंबर 1, 35 का माइलेज, मेंटेनेंस में लगेंगे 370 रुपये महीना
Table of Contents
हाइलाइट्स
अगस्त में सबसे ज्यादा बिकने वाली कार स्विफ्ट रही.
दूसरे पायदान पर बलेनो ने जगह बनाई.
नेक्सॉन टॉप 10 कारों की लिस्ट से बाहर हो गई है.
नई दिल्ली. देश में कुछ गाड़ियां ऐसी हैं, जो लोगों के दिलों पर राज करती हैं. ऐसे में यदि आप कहेंगे कि लोगों की पसंद हैं तो ठीक नहीं होगा. कहा यह जाना चाहिए कि ये लोगों का प्यार हैं. ये कारें परिवार का ऐसा हिस्सा बन जाती हैं कि लोग इन्हीं को लेना पसंद करते हैं. लोगों की पहली कार लेने का सपना हो या फिर अपनी पुरानी कार को अपग्रेड करने की चाह, ये कारें टॉप पर ही रहती हैं. ऐसी ही एक कार देश की सबसे बड़ी ऑटोमोबाइल कंपनी मारुति सुजुकी भी बनाती है. इस कार का सपना हर बच्चा देखता है कि बड़ा होकर वो पहली कार के तौर पर यही लेगा. वहीं पहली नौकरी लगने के बाद लोग इसके लिए सेविंग करते हैं. ये न केवल एक बेहतरीन फैमिली कार है बल्कि बचत के मामले में भी इसका कोई सानी नहीं है. ये अपनी शानदार परफॉर्मेंस के साथ ही सेगमेंट में सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली गाड़ियों में से एक है. हैचबैक सेगमेंट में आने वाली इस कार ने पहली बार मई 2005 में दस्तक दी. उस दौरान कंपनी ने इसे डीजल और पेट्रोल इंजन के साथ बाजार में उतारा. अब ये कार आपको पेट्रोल और सीएनजी के ऑप्शन में ऑफर की जाती है.
यहां पर हम बात कर रहे हैं मारुति सुजुकी स्विफ्ट (Maruti Suzuki Swift) की. स्विफ्ट अगस्त में एक बार फिर सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों में से एक बन गई है. इसने न केवल अपनी ही साथ की कार वैगन आर को पछाड़ा बल्कि बाजार में सबसे ज्यादा बिकने वाली माइक्रो एसयूवी पंच और कॉम्पैक्ट एसयूवी नेक्सॉन को इसको टक्कर देने के लिए दूर दूर तक कहीं नहीं दिखीं. हालात ये रहे कि टॉप 10 बेस्ट सेलिंग कारों में नेक्सॉन ने तो अपनी जगह भी नहीं बनाई. वहीं दस में से 8 कारें मारुति की ही इस लिस्ट में अपना दबदबा कायम रखे हुए हैं. स्विफ्ट ने जुलाई में भी टॉप 10 कारों में पहले पायदान पर कब्जा जमाया था और अगस्त में भी वहीं सिलसिला बरकरार रहा. बात की जाए ग्रोथ की तो सालाना तौर पर कार ने 65 प्रतिशत सेल्स बढ़त ली है.
किस कार की कितनी बिक्री
कार अगस्त 2023 अगस्त 2022 ग्रोथ
- स्विफ्ट 18653 11275 65%
- बलेना 18516 18418 1%
- वैगनआर 15578 18398 -15%
- ब्रेजा 14572 15193 -4%
- पंच 14523 12006 21%
- क्रेटा 13832 12577 10%
- डिजायर 13292 11868 12%
- अर्टिगा 12315 9314 32%
- फॉन्क्स 12164 – –
- ईको 11859 11999 -1%
शानदार माइलेज और दमदार इंजन
अब स्विफ्ट के इंजन की बात की जाए तो ये आपको 1.2 लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन के साथ मिलती है. कार आपको 5 स्पीड मैनुअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ ऑफर की जाती है. इसी के साथ इसके सीएनजी वेरिएंट भी मौजूद हैं. बात की जाए स्विफ्ट के माइलेज की तो ये पेट्रोल पर 23 किलोमीटर प्रति लीटर से भी ज्यादा और सीएनजी पर 35 किलोमीटर प्रति किलो तक का माइलेज देती है.
मारुति स्विफ्ट की कीमत 5.99 लाख रुपये, एक्स-शोरूम से शुरू होती है. (Image: News18)
मेंटेनेंस तो बाइक जैसी
अब कार की मेंटेनेंस की बात की जाए तो ये किसी आम मोटरसाइकिल की कीमत में आसानी से मेंटेन की जा सकती है. कार की अनुमानित सालाना मेंटेनेंस का खर्च 4400 रुपये आता है. यानि महीने के हिसाब से बात की जाए तो ये करीब 370 रुपये बैठती है.
कीमत में भी वाजिब
स्विफ्ट को कंपनी अगल-अलग 11 वेरिएंट्स में ऑफर करती है. कार के बेस मॉडल की कीमत 5.99 लाख रुपये एक्स शोरूम है जबकि इसके टॉप वेरिएंट की कीमत करीब 9.03 लाख रुपये एक्स शोरूम है. वहीं इसके सीएनजी के बेस वेरिएंट की कीमत 7.85 लाख रुपये एक्स शोरूम है.
कार में बेहतरीन फीचर्स
कीमत कम होने के बाद भी स्विफ्ट में कंपनी काफी बेहतरीन फीचर्स देती है. इसमें आपको क्रूज कंट्रोल, 7 इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम, स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल्स, क्लाइमेट कंट्रोल एसी, ड्राइवर सीट हाइट एडजस्टमेंट, बटन स्टार्ट, की लैस एंट्री, पावर विंडो, ऑटो फोल्डिंग ओआरवीएम, एलईडी हैडलैंप्स, डीआरएल और लैदर रैप्ड स्टीयरिंग व्हील जैसे फीचर्स देती है. वहीं सेफ्टी फीचर्स की बात की जाए तो कार में 2 एयरबैग, रियर पार्किंग सेंसर, एबीएस, ईबीडी, चाइल्ड लॉक, चाइल्ड आइसोफिक्स सीट भी देती हैं.
.
Tags: Auto News, Car Bike News, Maruti Suzuki
FIRST PUBLISHED : September 07, 2023, 14:41 IST