ये हैं दुनिया के टॉप-5 होटल, एक दिन का किराया सुनकर घूम जाएगा दिमाग



<p>मानसून ने दस्तक दे दी है. ऐसे में कई जगहों पर हल्की बारिश की शुरुआत भी हो गई है. इस मौसम में लोग दोस्तों के साथ, फैमली के साथ घूमने निकलते हैं. जब भी लोग घूमने निकलते है तो सबसे पहले होटल की बुकिंग करते हैं. चलिए हम आज आपको बताते हैं दुनिया टॅाप होटल के बारे में. इसके साथ ही बताते हैं कि वहां रहने के लिए हमें एक दिन का कितना किराया चुकाना होता है.</p>
<p><strong>अच्छे होटल होते हैं सबके मनपसंद</strong></p>
<p>लोग अक्सर घूमने और ट्रैवल करने जाते हैं तो उनको बेहतर सुविधाएं चाहिए होती हैं. यही वजह है कि सुविधाओं और सुरक्षा को देखते हुए बेहतर होटल की तलाश की जाती है. जिनके पास ज्यादा पैसा है वो लोग महंगे होटल खोजते हैं. दरअसल, महंगे होटलों में रहना आजकल लोगों के शौक में भी शुमार है. हालांकि, महंगे होटल में रहने का किराया भी आम होटलों के अपेक्षा काफी ज्यादा होता है.&nbsp;</p>
<p><strong>विकास से पर्यटन में फायदा</strong></p>
<p>विश्व के लगभग हर देश ने व्यापारिक और पर्यटन क्षेत्र को प्राथमिकता देते हुए विकास के काम किए हैं. इस वजह से यकीनन पर्यटक उनके यहां बढ़े हैं. विकास के इस कदम से होटल से जुड़े व्यवसाय में भी कारोबारियों को फायदा हुआ है. इसके साथ ही उस देश की आर्थिक हालातों में भी काफी मजबूती आई है. कई देशों में उच्च गुणवत्ता और शानदार सेवाओं के साथ महंगे से महंगे होटल मिलते हैं. ये होटल अपनी विशालता, सुंदरता, आरामदायकता और भव्यता के लिए काफी प्रसिद्ध हैं.</p>
<p><strong>ये हैं वो टाॅप 5 होटल</strong></p>
<p><strong>एटलांटिस द रॉयल होटल</strong> : एटलांटिस द रॉयल होटल दुबई में स्थित है. यहां एक दिन का किराया 100,000 अमेरिकी डॉलर यानी की लगभग 83 लाख रुपये है. ये दुनिया के सबसे महंगे होटलों में से एक है.&nbsp;</p>
<p><strong>राज पैलेस</strong> :&nbsp; राज पैलेस भारत के जयपुर में स्थित है, यहां एक रात का किराया 14 लाख रुपये है. ये भारत के सबसे महंगे होटलों में से एक है.&nbsp;</p>
<p><strong>होटल प्रेसिडेंट विल्सन: </strong>ये होटल स्विट्जरलैंड का सबसे महंगा होटल है. यहां एक रात ठहरने की कीमत 38 लाख रुपये है.</p>
<p><strong>द मार्क होटल: </strong>&nbsp;ये होटल अमेरिका का सबसे महंगे होटलों में गिना जाता है. यहां एक रात का किराया 55 लाख रुपये है.&nbsp;</p>
<p><strong>&nbsp;द रिट्ज-कार्लटन: </strong>&nbsp;ये चीन के सबसे महंगे होटलों में से एक है. यहां एक रात का किराया 35 लाख रुपये है. &nbsp;</p>
<p><strong>ये भी पढ़ें : <a href="https://www.abplive.com/photo-gallery/gk/worlds-most-unhappy-country-fact-2730098">कौन सा है दुनिया का सबसे ज्यादा दुखी देश?</a></strong></p>



Source link

x