ये है दुनिया का एकमात्र जीव, जो अंतरिक्ष में हुआ था प्रेग्नेंट! फिर दिया 33 बच्चों को जन्म
<p>अब तक आपने जीवन से जुड़ी जितनी भी बातें सुनी होंगी उनमें सभी का संबंध धरती से रहा होगा. लेकिन आज हम आपको एक ऐसे जीव के बारे में बताएंगे, जिसने अंतरिक्ष में जीवन को संभव बनाया है. सबसे बड़ी बात कि अंतरिक्ष में ही इस जीव ने एक दो नहीं बल्कि 33 बच्चों को जन्म दिया. चलिए अब आपको हम इस जीव के बारे में बताते हैं, जो अंतरिक्ष में प्रेग्नेंट हुई थी.</p>
<h3>कौन सा है वो जीव</h3>
<p>हम जिस जीव की बात कर रहे हैं वो एक कॉक्रोच है. बात है साल 2007 की है रूस के वैज्ञानिकों ने होप नाम के एक रसियन कॉक्रोच को फोटोन-एम-बायो सैटेलाइट की मदद से स्पेस में भेजा. और वहां उसके बच्चे के जन्म का इंतजार करने लगे. स्पेस में 12 दिनों तक रहने के बाद इस कॉक्रोच ने 33 बच्चों को जन्म दिया. इससे भी बड़ी बात ये थी कि ये बच्चे जन्म रे बाद सही तरीके से खा पी भी रहे थे.</p>
<h3>आम कॉक्रोच से अलग थे ये</h3>
<p>आमतौर पर धरती पे जो कॉक्रोच पैदा होते हैं वो एक पारदर्शी खोल के साथ पैदा होते हैं जो धीरे-धीरे उनकी उम्र के साथ भूरा होने लगता है. हालांकि, स्पेस में पैदा हुए कॉक्रोचों के साथ ऐसा नहीं था. उनका ऊपरी खोल धरती पर पैदा होने वाले कॉक्रोचों के मुकाबले ज्यादा तेजी से काला हो रहा था.</p>
<h3>इस बादलाव का कारण क्या था</h3>
<p>वैज्ञानिकों ने जब अंतरिक्ष में पैदा हुए कॉक्रोचों के शरीर में इस खास बदलाव को देखा और उस पर रिसर्च की तो पता चला कि यह सब कुछ गुरुत्वाकर्षण के कारण हुआ. यानी गुरुत्वाकर्षण की वजह से इन जीवो के शरीर में ये बदलाव हुआ. दरअसल, स्पेस में गुरुत्वाकर्षण नहीं होता है, इसलिए वहां चीजें उस तरह से नहीं होतीं जैसा की पृथ्वी पर होती हैं.</p>
<p><strong>ये भी पढ़ें: <a href="https://www.abplive.com/gk/due-to-contaminated-water-lakh-of-peoples-dies-in-a-year-2548931">दूषित पानी से हर साल जान गंवा रहे दो लाख लोग, दिल्ली में तो ‘जीवनदायिनी’ ही बीमारी की सबसे बड़ी वजह</a></strong></p>
Source link