ये है दुनिया का सबसे एडिक्शन वाला ड्रग, खाते ही मुंह से निकलती है खून जैसी धारा
<p>दुनिया में आपको एक से बढ़ कर एक चीजों का नशा करने वाले लोग मिल जाएंगे. लेकिन आज हम आपको जिस चीज के बारे में बताने वाले हैं, उसे दुनिया का सबसे ज्यादा एडिक्शन वाला नशा माना जाता है. सबसे बड़ी बात कि कई देशों में इस नशे को बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक सुबह से शाम करते हैं. आपको बता दें हम जिस चीज की बात कर रहे हैं, उसे बेटल नट कहा जाता है. तो चलिए जानते हैं ये क्या होता है और इसे खाने के बाद शरीर में क्या होता है.</p>
<p>[fb]https://www.facebook.com/watch/?extid=WA-UNK-UNK-UNK-AN_GK0T-GK1C&mibextid=2Rb1fB&v=215648830464566[/fb]</p>
<h3>क्या है ये बेटल नट</h3>
<p>बेटल नट एक प्रकार का फल है, जो श्रीलंका, इंडोनेशिया, म्यांमार और पापुआ न्यू गिनी जैसे देशों में बहुत पापुलर है. यहां आपको बच्चे से लेकर बड़े तक इसका नशा करते दिख जाएंगे. बाकी देशों के मुकाबले पापुआ न्यू गिनी में इसका नशा सबसे ज्यादा किया जाता है. यह हरे रंग का एक फल होता है, जिसे लोग दांतो से छील कर उसका बीज निकाल कर उसे चबाते हैं. इसके साथ ही ये लोग चूना और मस्टर्ड सीड भी खाते हैं, ताकि इसका रंग लाल हो सके. इस पूरे मिश्रण को चबाने के बाद पूरा मुंह एक दम लाल हो जाता है और फिर लोग जब सड़कों पर थूकते हैं तो ऐसा लगता है जैसे उनके मुंह से खून की धार निकल रही हो. इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि कैसे इस देश के लोग इतनी अधिक मात्रा में इसका नशा करते हैं.</p>
<h3>इसका नशा करने से क्या होता है?</h3>
<p>जो लोग इसका नशा करते हैं, उनका मानना है कि इससे उन्हें खुशी मिलती है. दरअसल, ये लोग बचपन से ही इस नशे के आदी हो जाते हैं और फिर बुढ़ापे तक इसका नशा करते रहते हैं. इसका नशा करने की वजह से इन लोगों के दांत बहुत जल्दी खराब हो जाते हैं और फिर वो टूट कर गिरने लगते हैं. एक बार में तो आपको देख कर लगेगा कि ये बिल्कुल पान के नशे जैसा है, लेकिन ये उससे भी बुरा है और इसका नशा जिस तरह से पापुआ न्यू गिनी में फैला है भारत में पान का नशा इस तरह का नहीं है.</p>
<p><strong>ये भी पढ़ें: <a href="https://www.abplive.com/gk/odisha-train-accident-if-a-train-derails-how-it-be-brought-back-on-track-watch-video-2422958">Video: अगर ट्रेन पटरी से उतर जाए, तो उसे वापस इस तरह ट्रैक पर चढ़ाया जाता है, देखें वीडियो</a></strong></p>
Source link