ये है दुनिया की सबसे महंगी बंदूक, एक की कीमत में आ जाएगी फरारी



<p>दुनिया में बंदूकों का शौक रखने वाले हजारों लाखों लोग हैं. लेकिन इनमें से गिने चुने लोग ही हैं जो किसी बंदूक के लिए करोड़ों रुपये खर्च करते हों. हालांकि, इसके बाद भी दुनिया में कई ऐसी बंदूकें हैं जिनकी कीमत करोड़ों में हैं. आज हम आपको इस आर्टिकल में दुनिया की कुस सबसे महंगीं बंदूकों के बारे में बताएंगे.</p>
<h3>दुनिया की सबसे महंगी बंदूक</h3>
<p>दुनिया की सबसे महंगी बंदूक की लिस्ट में एक नाम है वायट अर्प की कोल्ट .45 रिवॉल्वर वायट अर्प अमेरिकन ओल्ड वेस्ट. इसके एक रिवॉल्वर जिसका इस्तेमाल ओके कोर्ल शूटआउट में हुआ था, को एक करोड़ 63 लाख 72 हजार से ज्यादा कीमत में बेचा गया था. वहीं दूसरे नंबर पर थी टेडी रूजवेल्ट की शॉटगन. दरअसल रूजवेल्ट अमेरिका के 26वें राष्ट्रपति थे और उनको शिकार बहुत शौक था. उनके पास शिकार के लिए ही एक डबल बैरल शॉटगन थी, जिसे निलामी में करोड़ों में बेचा गया था.</p>
<h3>हिटलर की गोल्ड गन</h3>
<p>जर्मनी के तानाशाह हिटलर के पास एक गोल्ड गन थी, जो दिखने में भले ही छोटी थी, लेकिन बाजार में इसकी डिमांड इतनी ज्यादा थी कि आप सोचकर भी हैरान हो जाएंगे. कहा जाता है कि दुनिया में इस बंदूक को फ्यूहरर की गोल्ड गन के नाम से भी जाना जाता है. &nbsp;हिटलर को ये गन उसके 50वें जन्मदिन पर वाल्थर परिवार द्वारा 1939 में दी गई थी. लेकिन जब साल 1987 में इस बंदूक को निलाम किया गया तो इसकी कीमत 82 लाख रुपये से ज्यादा थी.</p>
<p>वहीं टेक्सास रेंजर सैम विल्सन का कोल्ट वॉकर रिवाल्वर भी दुनिया के कुछ सबसे महंगी बंदूकों में शुमार है. ये एक ब्लैक पाउडर रिवॉल्वर है जो 220 ग्रेन बुलेट या .44 कैलिबर राउंडबॉल को शूट कर सकती है. इस गन को भी निलामी के दौरान करोड़ों में बेचा गया था. सबसे बड़ी बात कि ये गन इस तरह से बनाई गई थी कि इसे देख कर कोई भी आकर्षित हो सकता है. आज भी अगर इस गन को बेचा जाए तो इसके कई खरीददार तैयार बैठे हैं.</p>
<p><strong>ये भी पढ़ें: <a href="https://www.abplive.com/photo-gallery/gk/how-does-a-weighing-scale-work-it-reads-reaction-not-weight-2468100">असल में आपका वजन नहीं, बल्कि कुछ और मापती है Weighting Machine! विज्ञान से समझिए ये काम कैसे करती है</a></strong></p>



Source link

x