ये है देश की सबसे क्लीन कैबिनेट! किसी भी मंत्री के खिलाफ केस नहीं, सबके के सब हैं करोड़पति


चंडीगढ. देश में आम लोगों के बीच अक्सर इस बात की चर्चा होती रहती है कि राजनीति में अपराधीकरण को जगह नहीं दी जानी चाहिए. आमतौर पर बहुत ही कम ऐसे जनप्रतिनिधि देखने को मिलते हैं जिनके खिलाफ आपराधिक मुकदमें न दर्ज हो. आपको यह जानकार हैरानी होगी कि देश में एक राज्य ऐसा भी है जिसकी सरकार के सभी मंत्री बेदाग हैं. यानी किसी भी मंत्री के खिलाफ कोई मामला दर्ज नहीं है. जी हां, यह बात सौ फीसदी सच है. हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की कैबिनेट इस मामले में अनूठी है. हरियाणा के सभी नवनियुक्त मंत्री करोड़पति हैं और उनकी औसत संपत्ति 30.80 करोड़ रुपये हैं.

एडीआर की ओर से जारी रिपोर्ट में बताया गया कि है कि किसी भी मंत्री ने अपने खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज नहीं होने की घोषणा की है. एडीआर और हरियाणा इलेक्शन वॉच ने मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी समेत सभी 14 मंत्रियों के हलफनामों का विश्लेषण किया है. किसी भी मंत्री ने अपने विरूद्ध कोई आपराधिक मामला नहीं होने की एलान किया है. रिपोर्ट में एक और चौंकाने वाला तथ्य सामने आया है. वह यह कि सभी 14 मंत्री करोड़पति हैं और उनकी औसत संपत्ति 30.82 करोड़ रुपये है.

एडीआर का कहना है कि सबसे अधिक संपत्ति श्रुति चौधरी के पास है जो पूर्व मुख्यमंत्री बंसीलाल की पोती हैं. श्रुत तोशाम सीट से विधायक चुनी गई हैं. उनके पास 134.56 करोड़ रुपये की संपत्ति है. सबसे कम संपत्ति वाले मंत्री श्याम सिंह राणा हैं. उनके पास 1.16 करोड़ रुपये की सपत्ति है. वह राडौर सीट से विधायक बने हैं.

रिपोर्ट के मुताबिक मुख्यमंत्री सैनी के पास पांच करोड़ रुपये की संपत्ति है. वरिष्ठ बीजेपी नेता अनिल विज के पास 1.49 करोड़ रुपये की संपत्ति है. सैनी ग्रेजुएट हैं. अन्य मंत्री विपुल गोयल ने अपने पास 100 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति होने की घोषणा की है. आरती राव 68 करोड़ रुपये की संपत्ति की मालकिन हैं.

दस मंत्रियों ने अपने ऊपर कर्ज होने की घोषणा की है. सबसे अधिक 13.37 करोड़ रुपये का कर्ज श्रुति चौधरी पर है. तीन मंत्रियों ने घोषणा की है कि वह 12 वीं पास हैं जबकि 11 ने स्नातक या उससे अधिक की शिक्षा प्राप्त करने की बात कही है.

Tags: Haryana Election, Haryana news, Nayab Singh Saini



Source link

x