रंग लाई… रोज 7 घंटे की पढ़ाई, इंटर कॉमर्स में बोकारो के टॉपर बने प्रिंस, CA बनने का सपना
बोकारो. वीके मजदूर इंटर कॉलेज चास के मेधावी छात्र प्रिंस कुमार ने झारखंड बोर्ड इंटर कॉमर्स की परीक्षा में 89% अंक लाकर जिले में टॉप किया है. Local 18 से प्रिंस ने बताया कि वह सफलता से बेहद खुश हैं. उनका लक्ष्य चार्टर्ड अकाउंटेंट बनने का है. प्रिंस ने बताया कि वह रोजाना 6 से 7 घंटे पढ़ाई करते थे. परीक्षा के दौरान उन्होंने सोशल मीडिया और टीवी से दूरी बना ली थी, ताकि फोकस होकर तैयारी कर सकें.
12वीं बोर्ड परीक्षा की तैयारी कर रहे विद्यार्थियों को प्रिंस ने सलाह दी कि अगर सभी सब्जेक्ट को ध्यान पूर्वक प्लानिंग कर पढ़ेंगे तो परीक्षा में बेहतर परिणाम देखने को मिलेंगे. बिना किसी तनाव के परीक्षा में बेहतर अंक हासिल कर सकते हैं. वहीं, पारिवारिक पृष्ठभूमि को लेकर प्रिंस ने बताया कि वह मध्यवर्गीय परिवार से हैं. उनके पिता कुंदन प्रसाद सीमेंट कंपनी में कार्यरत हैं. वहीं मां पूनम कमारी चास में कॉस्मेटिक की दुकान का संचालन करती हैं.
पिता ने जताई खुशी
प्रिंस ने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता और महाविद्यालय के शिक्षकों को दिया है. उनके प्रोत्साहन और आशीर्वाद के कारण ही उन्होंने परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन किया है. प्रिंस के पिता ने बताया कि वह बेटे की सफलता से काफी खुश हैं. उनकी इच्छा है कि प्रिंस भविष्य में भी इसी तरह मेहनत कर सफलता हासिल करें और परिवार व बोकारो का नाम रोशन करें.
.
FIRST PUBLISHED : April 30, 2024, 23:59 IST