रक्षाबंधन पर बनानी है मावे की मिठाई? पहले कर लें असली-नकली की पहचान, नहीं रहेगा मिलावट का डर
04
आयोडीन टिंचर से जांच करें: मावा असली है या फिर नहीं, इसकी पहचान के लिए आप आयोडीन टिंचर की मदद ले सकते हैं. इसके लिए थोड़े से मावे को लेकर इसकी गोल टिकिया बना लें. फिर इस पर दो बूंद आयोडीन टिंचर डालकर पांच मिनट के लिए छोड़ दें. अगर मावा नकली है तो टिंचर का रंग काला होने लगेगा. असली होने पर आयोडीन टिंचर का रंग केसरिया रहेगा. (Image-Canva)