रणजी ट्रॉफी के अगले मुकाबले में टीम इंडिया के इन धुरंधरों का खेलना मुश्किल, अब इंग्लैंड के खिलाफ खेलेंगे सीरीज


Rohit Sharma, Rishabh Pant, Yashasvi Jaiswal

Image Source : GETTY
रोहित शर्मा, ऋषभ पंत, यशस्वी जायसवाल

Ranji Trophy 2025: भारतीय क्रिकेट टीम इस वक्त इंग्लैंड से टी20 सीरीज खेल रही है। जो भारतीय खिलाड़ी इस सीरीज में नहीं चुने गए हैं, वे रणजी ट्रॉफी में खेल रहे हैं। ऐसा लंबे वक्त बाद हुआ है, जब भारतीय टीम के स्टार खिलाड़ी रणजी ट्रॉफी खेल रहे हैं, ऐसा बीसीसीआई की सख्ती के बाद हुआ है। इस बीच अब खबर है कि भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा और कुछ अन्य खिलाड़ी अगला रणजी का मुकाबला नहीं खेल पाएंगे। 

रणजी ट्रॉफी के अगले मैच में रोहित शर्मा का खेलना मुश्किल

भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने करीब 10 साल बाद रणजी ट्रॉफी का मुकाबला खेला था। तब मुंबई का मुकाबला जम्मू कश्मीर से था। पहली पारी में तो वे कुछ नहीं कर पाए, लेकिन दूसरी पारी में रोहित शर्मा ने कुछ रन जरूर बनाए और चौके छक्के भी अपने अंदाज में लगाने का काम किया था। अब लग रहा है कि रोहित शर्मा दूसरा मुकाबला नहीं खेल पाएंगे। रणजी ट्रॉफी में मुंबई का अगला मैच मेघालय ये होगा और ये मैच 30 जनवरी से खेला जाएगा। 

भारत बनाम इंग्लैंड सीरीज की तैयारी करेंगे भारतीय खिलाड़ी 

दरअसल भारत और इंग्लैंड के बीच टी20 सीरीज के बाद तीन मैचों की वनडे सीरीज भी होगी। ये 6 फरवरी से शुरू होगी। माना जा रहा है कि इस सीरीज के लिए रोहित शर्मा अपनी तैयारी करेंगे और उनका रणजी ट्रॉफी खेलना मुश्किल होगा। दरअसल रणजी ट्रॉफी का मुकाबला टेस्ट फॉर्मेट पर खेला जाता है, वहीं टीम इंडिया को अभी जरूरत वनडे की है, क्योंकि इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज खत्म होने के बाद तुरंत चैंपियंस ट्रॉफी शुरू हो जाएगी। माना ये भी जा रहा है कि रोहित शर्मा के अलावा यशस्वी जायसवाल और श्रेयस अय्यर का भी अगला रणजी मैच खेलना मुश्किल है, क्योंकि ये खिलाड़ी भी इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के बाद चैंपियंस ट्रॉफी के लिए जाएंगे। 

चैंपियंस ट्रॉफी का भी रखना होगा ध्यान 

बीसीसीआई को ये भी ध्यान रखना होगा कि चैंपियंस ट्रॉफी से ऐन पहले कोई बड़ा भारतीय खिलाड़ी चोटिल ना हो जाए। ऐसे में कोई भी रिस्क नहीं लिया जा सकता। वैसे भी करीब 8 साल बाद आईसीसी की ओर से चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन किया जा रहा है, ऐसे में जरूरी होगा कि पूरी टीम इंडिया फिट होकर मैदान में उतरे, ताकि एक और आईसीसी खिताब जीतने की ओर कदम बढ़ाए जा सकें। देखना ये दिलचस्प होगा कि इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए जो टीम चुनी गई है, उसमें से कितनी खिलाड़ी रणजी का अगला मैच खेलते हैं ओर कितने सीधे इंग्लैंड सीरीज में नजर आते हैं। 

यह भी पढ़ें 

आईसीसी ने भी माना जसप्रीत बुमराह का लोहा, पहली बार किसी भारतीय पेसर को मिला ये बड़ा अवार्ड

IND vs ENG: तीसरे T20 मैच के लिए प्लेइंग इलेवन का ऐलान, एक दिन पहले ही बड़ी घोषणा

Latest Cricket News





Source link

x