रणजी ट्रॉफी क्वार्टर फाइनल मैच का वेन्यू बदला, रोहतक नहीं अब यहां होगी मुंबई-हरियाणा की भिड़ंत
भारत के प्रतिष्ठित घरेलू क्रिकेट टूर्नामेंट रणजी ट्रॉफी को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। रणजी ट्रॉफी 2024-25 के क्वार्टर फाइनल राउंड के लिए सभी 8 टीमें तय हो गई हैं। सभी क्वार्टर फाइनल मैच आठ से 12 फरवरी के बीच पांच दिन तक खेले जाएंगे। इस बीच एक क्वार्टर फाइनल मैच के वेन्यू में अचानक बदलाव हो गया है। मुंबई और हरियाणा के बीच खेले जाने वाले क्वार्टर फाइनल मैच का वेन्यू बदल दिया गया है। हालांकि इसके पीछे की वजह अब तक सामने नहीं आ सकी है।
डिफेंडिंग चैंपियन मुंबई और हरियाणा के बीच रणजी ट्रॉफी का क्वार्टर फाइनल मैच पहले रोहतक के लाहली में खेला जाना था लेकिन अब ये मुकाबला कोलकाता के ऐतिहासिक ईडन गार्डन्स में खेला जाएगा। मुंबई और हरियाणा के बीच मैच के स्थल में बदलाव का कोई कारण नहीं बताया गया है लेकिन पता चला है कि उत्तर भारत में सुबह के समय धुंध के कारण खेल प्रभावित हो सकता है और इसलिए यह फैसला किया गया।
मुंबई क्रिकेट संघ (एमसीए) के अध्यक्ष अजिंक्य नाइक ने बुधवार को पीटीआई को बताया कि हमें बीसीसीआई से सूचना मिली है कि हरियाणा के खिलाफ हमारा क्वार्टर फाइनल ईडन गार्डन्स में खेला जाएगा। अन्य तीन क्वार्टर फाइनल राजकोट (सौराष्ट्र बनाम गुजरात), नागपुर (विदर्भ बनाम तमिलनाडु) और पुणे (जम्मू कश्मीर बनाम केरल) में खेले जाएंगे।
सूर्या और शिवम दुबे बने टीम का हिस्सा
मुंबई की ओर से क्वार्टर फाइनल में भारत के T20 कप्तान सूर्यकुमार यादव और ऑलराउंडर शिवम दुबे हरियाणा के खिलाफ खेलते नजर आएंगे। दोनों को मुंबई की 18 सदस्यीय टीम में शामिल किया गया है। सूर्यकुमार और दुबे दोनों ही इंग्लैंड के खिलाफ हाल में समाप्त हुई पांच मैच की T20 सीरीज में भारतीय टीम का हिस्सा थे। इन दोनों ने रणजी ट्रॉफी के मौजूदा सत्र में 42 बार के चैंपियन मुंबई की तरफ से एक-एक मैच खेला है। मुंबई ने मेघालय को पारी और 456 रन से हराकर क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई। सूर्यकुमार पिछले साल अक्टूबर में मुंबई की तरफ से महाराष्ट्र के खिलाफ रणजी ट्रॉफी मैच में खेले थे जबकि दुबे जम्मू कश्मीर के खिलाफ खेले गए उस मैच का हिस्सा थे जिसमें भारत के टेस्ट और वनडे कप्तान रोहित शर्मा तथा सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल भी शामिल थे।
(Input- PTI)