रविचंद्रन अश्विन को मिलेगा पद्मश्री सम्मान, गृह मंत्रालय ने चयनित नामों का किया ऐलान
[ad_1]
रविचंद्रन अश्विन
भारतीय टीम के पूर्व स्पिन गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन को भारत सरकार की तरफ से इस साल दिए जाने वाले पद्मश्री सम्मान के लिए चयनित नामों में शामिल किया गया है। अश्विन ने साल 2024 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ब्रिस्बेन टेस्ट खत्म होने के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट से अपने रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया था। रविचंद्रन अश्विन की गिनती वर्ल्ड क्रिकेट के सबसे बेहतरीन स्पिन गेंदबाजों में की जाती है, जिसमें उनका घर के साथ विदेशों में भी रिकॉर्ड काफी बेहतरीन देखने को मिलता है।
गृह मंत्रालय ने किया चयनित नामों का ऐलान
गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर गृह मंत्रालय की तरफ से इस साल दिए जाने वाले पद्मश्री सम्मान के लिए चयनित नामों का ऐलान किया गया जिसमें भारतीय क्रिकेटर रविचंद्रन अश्विन का नाम भी शामिल है। अश्विन ने भले ही इंटरनेशनल क्रिकेट से अपने रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया है लेकिन अभी वह आईपीएल में खेलना जारी रखेंगे, जिसमें वह आईपीएल 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम से खेलने मैदान पर उतरेंगे। अश्विन ने टेस्ट क्रिकेट में 106 मुकाबले खेलने के साथ 537 विकेट हासिल किए तो वहीं 116 वनडे मैचों में उनके नाम 156 विकेट दर्ज हैं, इसके अलावा वह 65 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 72 विकेट लेने में कामयाब रहे। अश्विन साल 2011 में वनडे वर्ल्ड कप विजेता भारतीय टीम का हिस्सा भी रहे हैं, इसके अलावा साल 2013 में जब टीम इंडिया ने चैंपियंस ट्रॉफी जीती थी तो उसमें भी अश्विन ने काफी अहम भूमिका अदा की थी।
पीआर श्रीजेश को मिलेगा पद्म भूषण सम्मान
रविचंद्रन अश्विन के अलावा गृह मंत्रालय की तरफ से भारतीय हॉकी टीम के पूर्व गोलकीपर पीआर श्रीजेश का नाम भी लिस्ट में शामिल है जिनको पद्म भूषण सम्मान दिया जाएगा। वहीं इसके अलावा पैरालंपिक में गोल्ड मेडल जीतने वाले हरविंदर सिंह को पद्मश्री सम्मान दिया जाएगा, तो वहीं पूर्व फुटबॉल खिलाड़ी आईएम विजयन को पद्म श्री और एथलेटिक कोच सत्यपाल सिंह को पद्मश्री सम्मान मिलेगा।
ये भी पढ़ें
अर्शदीप सिंह बने ICC के सर्वश्रेष्ठ T20I क्रिकेटर ऑफ द ईयर, ऐसा करने वाले पहले भारतीय गेंदबाज
[ad_2]
Source link