रवींद्र जडेजा का Ranji Trophy में गेंद से दिखा कहर, मैच में 12 विकेट लेकर टीम को दिलाई एकतरफा जीत
रणजी ट्रॉफी 2024-25 में एलीट ग्रुप-डी में सौराष्ट्र की टीम ने दिल्ली के खिलाफ मुकाबले को सिर्फ 2 दिनों के अंदर 10 विकेट से अपने नाम करने के साथ एकतरफा जीत हासिल की है। इस मैच में सौराष्ट्र की टीम से खेल रहे रवींद्र जडेजा का गेंद से शानदार प्रदर्शन देखने को मिला है, जिन्होंने पहली पारी में जहां 5 विकेट हासिल किए तो वहीं दूसरी पारी में भी जडेजा ने अपने इसी प्रदर्शन को जारी रखते हुए 7 विकेट हासिल करने के साथ टीम को एकतरफा जीत दिलाने में अहम भूमिका अदा की। दिल्ली की टीम से मुकाबले की दोनों पारियों में बल्लेबाजी में काफी खराब प्रदर्शन देखने को मिला।
जडेजा ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 10वीं बार किया ये कारनामा
रवींद्र जडेजा की शानदार गेंदबाजी से दिल्ली की टीम जहां पहली पारी में सिर्फ 188 के स्कोर पर सिमट गई थी तो वहीं सौराष्ट्र ने अपनी पहली पारी में कुल 271 रन बनाए थे, जिससे उन्हें पहली पारी के आधार पर अहम बढ़त भी हासिल हुई। वहीं दिल्ली टीम की दूसरी पारी में भी उनके बल्लेबाज साफतौर पर संघर्ष करते हुए दिखाई दिए जिसमें पूरी टीम सिर्फ 94 रन ही बनाने में कामयाब हो सकी। रवींद्र जडेजा ने दूसरी पारी में 12.2 ओवर्स करते हुए 38 रन देने के साथ 7 विकेट हासिल किए। जडेजा ने इस तरह से मैच में कुल 12 विकेट अपने नाम किए। फर्स्ट क्लास क्रिकेट में ये जडेजा 10वीं बार किसी मुकाबले में 10 या उससे अधिक विकेट अपने नाम करने में कामयाब रहे।
पंत दूसरी पारी में भी रहे फ्लॉप
सौराष्ट्र के खिलाफ इस मुकाबले में दिल्ली की टीम से टीम इंडिया के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत भी खेल रहे थे, जो पहली पारी में जहां सिर्फ एक रन बनाकर पवेलियन लौट गए थे तो वहीं दूसरी पारी में भी उनके बल्ले से सिर्फ 17 रनों की पारी देखने को मिली। इस तरह से ऋषभ पंत इस मुकाबले में कुल 18 रन ही बनाने में कामयाब हो सके। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले टीम इंडिया के लिए ये एक जरूर ये एक चिंता का कारण है।
ये भी पढ़ें
रोहित शर्मा ने रणजी ट्रॉफी में खेली दमदार पारी, चौके और छक्के जड़ दिया जवाब
IND vs ENG: चेन्नई पहुंची टीम इंडिया, BCCI ने शेयर किया मजेदार वीडियो