रशियन गर्ल्स गोवा के हसीन बीच पर कर रही थीं स्विमिंग, अचानक हो गया बड़ा कांड, दौड़ी-भागी पहुंची लाइफसेविंग टीम – russian girls women swim at goa beach sudden happen something bad shocking panic erupt
पणजी (गोवा). भारत में कई ऐसी जगहें हैं, जो नेशनल और इंटरनेशनल टूरिस्ट के लिए आकर्षण के केंद्र में रहते हैं. गोवा का स्थान इस लिस्ट में सबसे ऊपर है. यहां देश के साथ विदेशी टूरिस्ट भी बड़ी तादाद में आते हैं. यहां के मनोरम बीच और अन्य सांस्कृतिक विरासतों को निहारने का सुखा हासिल करते हैं. गोवा की एक झलक पाने के लिए रूस से कई महिला पर्यटक आईं. रशियन गर्ल्स और महिलाओं ने यहां के बीच का जमकर लुत्फ उठाया. हालांकि, इस दौरान एक ऐसी घटना घट गई, जिससे मौज-मस्ती की लहर थोड़ी धीमी पड़ गई. गोवा के लोकप्रिय कैंडोलिम और बेनौलिम बीच पर रशियन महिला टूरिस्ट के साथ चौंकाने वाली घटना हो गई. मौके पर तैनात सिक्योरिटी एजेंसी की टीम के भी होश उड़ गए, लेकिन उन्होंने किसी भी तरह की अनहोनी को रोक दिया.
गोव में दो अलग-अलग घटनाओं में कुल मिलाकर 5 रशियन महिला टूरिस्ट की जान बचाई गई. इन महिला पर्यटकों की उम्र 30 से 51 साल के बीच थी. ये सभी गोवा के हसीन बीच पर स्विमिंग का मजा ले रही थीं, तभी अचानक से समंदर की तेज लहरों और उसकी धार में बहने लगीं. इससे मौके पर चीख-पुकार मच गई. बीच पर तैनात मरीन लाइफसेविंग एजेंसी की टीम ने हालात को देखते हुए तत्काल कार्रवाई की और रूस की सभी महिला पर्यटकों को सुरक्षित बचा लिया. घबराई हुई रशियन टूरिस्ट को तट पर लाया गया. तब जाकर महिला टूरिस्ट्स और सुरक्षा एजेंसियों की जान में जान आई.
कैंडोलिम बीच पर चपेट में आईं रूसी महिलाएं
गोवा में बीच पर सरकार की तरफ से सिक्योरिटी एजेंसियों को तैनात किया गया है, ताकि किसी भी तरह की प्रतिकूल परिस्थितियों से निपटा जा सके. साथ ही टूरिस्ट की सुरक्षा को भी सुनिश्चित की जा सके. इन्हीं में से एक दृष्टि मरीन लाइफसेविंग एजेंसी ने चौंकाने वाली जानकारी दी है. पहली घटना उत्तरी गोवा के कैंडोलिम बीच की है. यहां 3 रशियन महिला टूरिस्ट स्विमिंग का तुत्फ उठा रही थीं. अचानक से समंदर की लहरें तेज हो गईं. तीनों रूसी पर्यटक तेज धारा में बहने लगीं. बीच पर तैनात लाइफसेविंग की टीम ने महिला टूरिस्ट की परेशानियों को भांप लिया. उन्होंने तत्काल एक्शन लिया और मौके पर पहुंचकर उन्हें सुरक्षित बचा लिया. एजेंसी ने बताया कि यह घटना मंगलवार की थी.
बेनौलिम बीच पर टला बड़ हादसा
कैंडोलिम के साथ ही बेनौलिम बीच पर भी एक बड़ा हादसा टल गया. यहां दो रूसी महिला पर्यटक समंदर में बाथ का आनंद ले रही थीं. अचानक से वह तेज लहर की चपेट में आकर समंदर की तरफ जानें लगीं. लाइफसेविंग टीम ने महिला पर्यटकों की हालत को देखते हुए तत्काल कार्रवाई की. उन्होंने मौके पर पहुंचकर दोनों रूसी महिला पर्यटकों को बचा लिया. ये दोनों टूरिस्ट समंदर में काफी दूर तक खिंची चली गई थीं. इन रूसी महिला टूरिस्ट की उम्र 51 और 52 साल बताई गई है.
Tags: Goa news, National News
FIRST PUBLISHED : December 13, 2024, 20:50 IST