रसोई गैस सिलेंडर फटने से दर्जनभर लोग झुलसे, ब्लास्ट से थोड़ी देर पहले हुई थी डिलीवरी



3252001 HYP 0 FEATURE1690194586307 रसोई गैस सिलेंडर फटने से दर्जनभर लोग झुलसे, ब्लास्ट से थोड़ी देर पहले हुई थी डिलीवरी

नील कमल/पलामू. पलामू के हरिहरगंज थाना क्षेत्र के अररुआ खुर्द बड़ी मस्जिद के पास एक घर में रसोई गैस सिलेंडर फटने से आग लग गई. इससे करीब एक दर्जन लोग जख्मी हुए हैं. सभी घायलों को हरिहरगंज सीएचसी में इलाज के लिए भेजा गया. वहां से कुछ गंभीर रूप से झुलसे लोगों एमएमसीएच रेफर किया गया.

घटना के बारे में बताया जा रहा है कि आजम रिजवी के घर थोड़ी देर पहले गैस सिलेंडर डिलीवरी हुई थी. उसके बाद किचन में उसके इस्तेमाल के लिए लगाया गया. चुल्हा जलाने के लिए जैसे ही लाइटर जलाया गया सिलेंडर में आग लग गई. समय रहते आग नहीं बुझ पाई. जिससे सिलेंडर ब्लास्ट कर गया और पूरे घर में देखते ही देखते आग लग गई. घर का सारा सामान जलकर खाक हो गया. वहीं आग बुझाने में घर के करीब एक दर्जन सदस्य झुलस गए. उसमें दो बच्चे भी शामिल हैं.

टैंकर की मदद से आग पर पाया काबू

घटना के बाद हरिहरगंज थाना पुलिस मौके पर पहुंची. स्थानीय टैंकर की मदद से आग बुझाने का काम किया गया. आग पर काबू पाया जा चुका है. लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी. घर का सारा सामान जलकर खाक हो गया.

घायलों में रसिता खातुन (45 वर्ष), मोहन कुमार(40 वर्ष), एक्तर हुसैन(40 वर्ष), रौशन कुमार(35 वर्ष), रूही प्रवीण(30 वर्ष), रामश्वरूप विश्वकर्मा(60 वर्ष), उम्मे हबीबा(8 वर्ष), उमेह हबीबा(45 वर्ष), शौकत आलम(16वर्ष) सहित अन्य शामिल हैं.

पुलिस कर रही मामले की जांच

मौके पर पहुंचे हरिहरगंज थाना प्रभारी सुदामा कुमार दास ने बताया कि पूरे मामले की छानबीन की जा रही है. गैस सिलेंडर डिलीवर करने वाले एजेंसी में भी जांच की जा रही है. जांच के आधार पर दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी.

Tags: Jharkhand news, Local18, Palamu news



Source link

x