रांची में स्वतंत्रता दिवस की सुबह से रात 10 बजे तक भारी वाहनों की नो एंट्री, जानें नया रूट प्लान
शिखा श्रेया/रांची.स्वतंत्रता दिवस को देखते हुए झारखंड की राजधानी रांची में तैयारियां जोरों शोर से चल रही है.सुरक्षा को मद्देनजर रखते हुए जगह-जगह पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है.साथ ही स्वतंत्र दिवस पर किसी तरह की कोई अनहोनी ना हो, इसके लिए ट्रैफिक व्यवस्था भी काफी दुरुस्त की गई है. रांची ट्रैफिक एसपी व सिटी एसपी खुद शहर की सुरक्षा व ट्रैफिक व्यवस्था पर पैनी नजर बनाए हुए हैं.
ट्रैफिक एसपी हरीश बिन जमां ने कहा कि स्वतंत्र दिवस को देखते हुए रांची के ट्रैफिक व्यवस्था में कुछ बदलाव की गई है.उस दिन बाहर से आने वाली गाड़ियों पर रोक होगा.खासकर सुबह 6:00 से रात 10:00 बजे तक. बड़े वाहनों के प्रवेश पर रोक लगाई गई है सारे वाहन शहर के बाहर ही रोक दिए जाएंगे व पार्किंग को लेकर भी मोराबादी मैदान में खास इंतजाम किया गया है.
शहर में बड़ी वाहनों के घुसने पर रोक लगाई जायेगी जैसे रिंग रोड की ओर से आने वाले वाहन बोडिया, तक चाईबासा- खूंटी से आने वाली वाहन बिरसा चौक तक, पलामू -लोहरदगा से रांची आने वाले वाहन तितला चौक तक, गुमला-सिमडेगा से रांची आने वाले वाहन आईटीआई बस स्टैंड तक, जमशेदपुर से रांची आने वाले वाहन दुर्गा सोरेन चौक नामकुम तक व कांके- पतरातू से आने वाले वाहन चांदनी चौक तक ही आ पायेगी.रात 10:00 बजे के बाद वाहन यहां से शहर के अंदर प्रवेश कर पाएंगी.
बड़ी वाहनों के प्रवेश पर रोक
वहीं,मोराबादी मैदान में आम वाहनों के प्रवेश पर रोक रहेगी.इसके लिए 15 स्थानों पर ड्रॉप गेट लगाया गया है और पार्किंग की व्यवस्था भी दुरुस्त की गई है.जैसे मुख्यमंत्री, सांसद व विधायक के लिए पार्किंग मुख्य मंच के पीछे बनाई गई है, राज्य व केंद्र सरकार के पदाधिकारी ऑक्सीजन पार्क के सामने बनी पार्किंग में वाहन पार्क करेंगे और मीडिया कर्मी बापू वाटिका के सामने पार्किंग स्थल पर अपनी गाड़ी पार्क कर सकते हैं.
जगह-जगह तैनात रहेंगे जवान
सिटी एसपी शुभांशु जैन ने बताया स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर राजधानी में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.डीएसपी इंस्पेक्टर सहित 250 पुलिसकर्मियों को लगाया गया है.साथ में मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है.इनके अलावा विभिन्न थाना प्रभारी व गश्ती दल की भी सुरक्षा में तैनाती की गई है.
.
Tags: Jharkhand news, Local18, Ranchi news
FIRST PUBLISHED : August 14, 2023, 12:57 IST