राजस्थान के इस हिल स्टेशन पर जमावबिंदु से 4 डिग्री नीचे पहुंचा पारा, कारों की छतों पर बिछी बर्फ की चादर!
सिरोही : राजस्थान के प्रसिद्ध हिल स्टेशन माउंट आबू में दो दिन पूर्व बारिश हुई थी. जिसके बाद से ही सर्दी ने जोर पकड़ लिया. करीब 10 दिन बाद दोबारा पारा जमावबिंदु से नीचे माइनस में देखा गया. जहां बारिश से पहले न्यूनतम तापमान 5 से 7 डिग्री सेल्सियस बना हुआ था, तो रविवार को कुम्हारवाड़ा क्षेत्र में सुबह न्यूनतम तापमान माइनस 4 डिग्री सेल्सियस देखने को मिला. तापमान में हुई इस गिरावट के चलते शेखावटी से भी ज्यादा माउंट आबू राजस्थान का सबसे ठंडा शहर बना हुआ है. रविवार सुबह माउंट आबू के पोलो ग्राउंड और नक्की लेक के साथ ही अरावली की पहाड़ियां कोहरे के आगोश में नजर आईं, वहीं सुबह कुछ मीटर तक सड़क नजर नहीं आने से वाहन चालकों को भी ड्राइविंग में परेशानी हुई.
कोहरे के बीच बोटिंग नजारा था देखने लायक
आपको बता दें कि शहर के पोलो ग्राउंड पर घास और कारों की छतों पर बर्फ की चादर सुबह दिखाई दी. वहीं सुबह बर्फ का नजारा देख पर्यटक भी काफी उत्साहित हुए. जगह जगह लोग अलाव जलाकर सर्दी से बचाव के लिए जतन करते नजर आए. नक्की लेक में कोहरे के बीच बोटिंग का नजारा देखते ही बन रहा था. वहीं अरावली की सबसे ऊंची चोटी गुरुशिखर पर भी सबसे ज्यादा सर्दी महसूस की गई.
इस बार नहीं हुआ शरद महोत्सव का आयोजन
माउंट आबू में न्यू ईयर पर हर साल होने वाले शरद महोत्सव को इस बार निरस्त कर दिया गया. 29 से 31 दिसंबर तक होने वाले इस आयोजन में कई सांस्कृतिक प्रस्तुतियां, प्रतियोगिताएं, शोभायात्रा आदि कार्यक्रम होने वाले थे, लेकिन पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह के निधन के चलते 7 दिन के राजकीय शोक की घोषणा हुई थी. जिसके बाद पर्यटक विभाग के आयुक्त विजयपाल सिंह ने आदेश जारी कर शरद महोत्सव को निरस्त करने की जानकारी दी थी.
FIRST PUBLISHED : January 1, 2025, 10:33 IST