राजस्थान को मिले 16 नए IAS: RAS अधिकारियों की प्रमोशन सूची जारी, देखें कौन-कौन है इसमें शामिल
Table of Contents
हाइलाइट्स
राजस्थान प्रशासनिक सेवा अधिकारी पदोन्नती सूची
राजस्थान में आईएएस अधिकारियों की कमी हो सकेगी दूर
आरएएस बैच 1996 और 1997 बैच के अधिकारी हैं इसमें शामिल
जयपुर. राजस्थान को 16 नए आईएएस अधिकारी मिल गए हैं. राजस्थान प्रशासनिक सेवा (RAS) के 16 अधिकारियों को पदोन्नती देकर भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) में प्रमोट किया गया है. लंबे समय से जारी इस प्रक्रिया के बाद बुधवार को केन्द्रीय कार्मिक विभाग की ओर से पदोन्नत अधिकारियों की लिस्ट जारी कर दी गई. पिछले दिनों दिल्ली में आयोजित उच्च स्तरीय बैठक में इन अधिकारियों की पदोन्नती का अनुमोदन किया गया था.
कार्मिक विभाग के अनुसार वर्ष 2022 में रिक्त हुए आईएएस के 16 पदों पर प्रमोशन प्रक्रिया चल रही थी. बीते 15 जून को इस मामले में अहम बैठक के लिए राजस्थान की मुख्य सचिव उषा शर्मा भी दिल्ली गईं थी. उस बैठक में इन अधिकारियों की पदोन्नती पर मुहर लगा दी गई थी. उसके बाद इससे जुड़ी तमाम औपचारिकताएं पूरी कर पदोन्नत किए गए राजस्थान प्रशासनिक सेवा के 16 अधिकारियों की आज सूची जारी कर दी गई है.
1996 बैच के 9 और 1997 बैच के सात अधिकारी शामिल हैं
यूपीएससी की ओर से जारी अधिसूचना के अनुसार 16 आरएएस अधिकारियों को आईएएस के रूप में नियुक्त किया गया है. पदोन्नत किए गए अधिकारियों में राजस्थान प्रशासनिक सेवा 1996 बैच के 9 और 1997 बैच के सात अधिकारी शामिल हैं. इन्हें राजस्थान प्रशासनिक सेवा से भारतीय प्रशासनिक सेवा में प्रमोट किया गया है.
आरएएस सेवा के ये 16 अधिकारी हुए हैं प्रमोट
प्रमोट किये गए अधिकारियों में 1996 बैच के 9 आरएएस प्रियंका गोस्वामी, जगजीत मोंगा, रामनिवास मेहता, अरुण गर्ग, राजेंद्र वर्मा, अल्पा चौधरी, संचिता विश्नोई, हर्ष सावन सुखा और आशुतोष गुप्ता शामिल हैं. जबकि 1997 बैच के 7 आरएएस अधिकारियों में बाबूलाल गोयल, बालमुकुंद असावा, नारायण सिंह, किशोर कुमार, हनुमानमल ढाका, बचनेश अग्रवाल और वासुदेव मालावत के नाम शामिल हैं.
लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासन अकादमी में दिया जाएगा प्रशिक्षण
आईएएस सेवा के लिए चयनित होने के बाद अब उन्हें लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासन अकादमी में प्रशिक्षण दिया जाएगा. उसके बाद उन्हें एक विशिष्ट बैच में प्रवेश दिया जाएगा. हाल ही में राजस्थान में 19 नये जिलों का गठन किया गया है. ऐसे में राजस्थान में नए जिलों के लिए आईएएस अधिकारियों की कमी कुछ हद तक दूर हो सकेगी.
.
Tags: Ashok Gehlot Government, IAS, Jaipur news, Rajasthan news, UPSC
FIRST PUBLISHED : June 28, 2023, 15:07 IST