राजस्थान: बारिश ने बांसवाड़ा में तोड़े सभी रिकॉर्ड, बागीदोरा में 14.6 इंच बारिश, हाहाकार मचा
Table of Contents
हाइलाइट्स
बांसवाड़ा में जलप्रलय
मूसलाधार बारिश के कारण बाढ़ के हालात
मंत्री ने बुलाई अधिकारियों की आपात बैठक
आकाश सेठिया.
बांसवाड़ा. राजस्थान के दक्षिणी हिस्से में बेहिसाब बरस रही मूसलाधार बारिश ने कोहराम मचा दिया है. बांसवाड़ा और झालवाड़ समेत विभिन्न इलाकों में हो हुई बारिश ने रिकॉर्ड तोड़ दिया है. हालात ये है कि राजस्थान के आदिवासी बाहुल्य बांसवाड़ा जिले में बीते 24 घंटे में लगातार हो रही बारिश ने कई नए रिकॉर्ड बना दिए हैं. शनिवार सुबह से 8 बजे से लेकर के रविवार को सुबह आठ बजे तक बीते 24 घंटों में बांसवाड़ा जिले के बागीदौरा इलाके 14.6 इंच बारिश हो चुकी है. भारी बारिश से पूरे बांसवाड़ा जिले में हाहाकार मचा हुआ है.
हालात को देखते हुए प्रशासन ने आपताकालीन बैठक बुलाई है. बाढ़ नियंत्रण कक्ष से मिली जानकारी के अनुसार शनिवार सुबह से लेकर रविवार सुबह 8 बजे तक जिले में सबसे ज्यादा बारिश बागीदोरा क्षेत्र में बागीदोरा में 365 (14.6 इंच) रिकॉर्ड की गई है. इसके अलावा सज्जनगढ़ में 277, शेरगढ़ में 270, सल्लोपाट में 272, बांसवाड़ा शहर में 223, केसरपुरा में 252, दानपुर में 205, भूंइड़ा में 200, घाटोल में 196, कुशलगढ़ में 182 और गढ़ी में 110 एमएम बारिश दर्ज की गई है.
बांसवाड़ा में आठ स्थानों पर भारी से भारी दर्ज
बाढ़ नियंत्रण कक्ष के अनुसार इनके अलावा अरथुना में 83, जगपुरा में 72 एमएम और लोहारिया में 54 मिलीमीटर बारिश हुई है. बांसवाड़ा जिले में कुल 14 स्थान पर बारिश रिकॉर्ड की जाती है. उनमें से आठ स्थानों पर 200 एमएम से ज्यादा बारिश रिकार्ड दर्ज की गई है. बारिश के कारण बांसवाड़ा में जल प्रलय के हालात हो गए हैं. चारों तरफ पानी ही पानी नजर आ रहा है.
माही बांध के 16 गेट लगातार दूसरे खुले हुए हैं
इसके साथ ही बांसवाड़ा जिले से सटे मध्य प्रदेश में भी हो रही भारी बारिश के कारण माही बांध में पानी की बंपर आवक हो रही है. इसके कारण लगातार दूसरे दिन भी माही बांध के 16 गेट खोलकर पानी की निकासी की जा रही है. जिले के अन्य नदी नाले उफान मार रहे हैं. बेहताशा पानी की आवक के कारण जिला प्रशासन अलर्ट मोड पर आ गया है लेकिन हालात बेकाबू होते जा रहे हैं.
मंत्री ने बुलाई अधिकारियों की आपात बैठक
लगातार बारिश से बिगड़े हालात को लेकर रविवार को बांसवाड़ा विधायक एवं प्रदेश सरकार के जनजाति मंत्री अर्जुन सिंह बामनिया ने एक विशेष बैठक बुलाई. बैठक में जिला कलेक्टर प्रकाशचंद शर्मा और एडीएम दिनेश राय मौजूद रहे. मंत्री बामनिया ने दोनों अधिकारियों से शहर का फीडबैक लिया और जरूरी दिशा निर्देश दिए. मंत्री ने कहा कि बरसाती पानी से जहां-जहा नुकसान हुआ है उसका पूरा फीडबैक लेवें. प्रभावितों को प्रशासन की तरफ से सहायता उपलब्ध कराने और राशन सामग्री भेजने के निर्देश दिए गए हैं.
.
Tags: Banswara news, Heavy raifall, Rajasthan news, Weather Alert
FIRST PUBLISHED : September 17, 2023, 18:36 IST