राजस्थान में भारी बारिश: रेलवे ने बदला 4 ट्रेनों का रूट, कुछ गाड़ियां कैंसिल, चेक करें पूरी लिस्ट
जयपुर. राजस्थान (Rajasthan Weather) के कई इलाकों में मूसलाधार बारिश (Heavy Rain) हो रही है. कई इलाकों में जलभराव की स्थिति है. बारिश के चलते सीकर में ट्रेन (Train Cancelled) की पटरियां पानी में डूब गई है. तेज बारिश का असर ट्रेनों पर भी पड़ रहा है. बारिश के कारण रेल यातायात प्रभावित हो रहा है. इसी वजह से रेलवे ने 4 ट्रेनों का रूट बदल दिया है. रेलवे से मिली जानकारी के मुताबिक ट्रेन नंबर 19223 अहमदाबाद -जम्मू तवी का रूट बदल दिया गया है. यह ट्रेन अब परिवर्तित मार्ग वाया फिरोजपुर -लुधियाना-जालंधर होकर चलेगी. इसी तरह ट्रेन नंबर 19224 जम्मू तवी-अहमदाबाद का रूट भी बदल दिया गया है. ट्रेन अब परिवर्तित मार्ग वाया जालंधर कैंट-लुधियाना-फिरोजपुर होकर चलेगी.
इसी तरह ट्रेन नं. 19225 जोधपुर-जम्मू तवी का रूट बदला गया है. ट्रेन परिवर्तित मार्ग वाया फिरोजपुर-लुधियाना-जालंधर से होकर चलेगी.ट्रेन नंबर 19226 जम्मू तवी-जोधपुर का रूट बदल दिया गया है. यह परिवर्तित मार्ग वाया जालंधर-लुधियाना-फिरोजपुर होकर चलेगी.
कुछ ट्रेन रद्द
रेलवे ने लिंक ट्रेन 04349 मुरादाबाद-दिल्ली को रद्द कर दिया है. लिंक ट्रेन रद्द होने का असर NWR पर रहेगा. ट्रेन नंबर 04352 हिसार-दिल्ली मंगरवार को रद्द रहेगी. इसी तरह हिसार-तिरूपति ट्रेन का पेद्दपल्ली स्टेशन पर ठहराव किया गया है. 22 जुलाई से पेद्दपल्ली स्टेशन पर ट्रेन का ठहराव होगा. यात्रियों के लिए ट्रेन इस स्टेशन पर 1 मिनिट रुकेगी.
रेलवे ने बान्द्रा टर्मिनस-अजमेर ट्रेन को फिर से शुरू करने का फैसला किया है. 19 जुलाई से 27 सितंबर तक इस ट्रेन का संचालन किया जाएगा. इस तरह मेंटनेंस वर्क के कारण भी कुछ ट्रेनों को रद्द करने का फैसला रेलवे ने लिया है. इसी कड़ी में गाड़ी संख्या 04759 श्रीगंगानगर-सूरतगढ़ 21 जुलाई को रद्द रहेगी. वहीं गाड़ी संख्या 04760 सूरतगढ़-श्रीगंगानगर 21 जुलाई को नहीं चलेगी.
RPF का अनोखा ऑपरेशन
RPF ने नन्हे फरिश्ते ऑपरेशन और ऑपरेशन अमानत की शुरुआत की है. ऑपरेशन अमानत के तहत यात्रियों का सामान लौटाया गया. वहीं एक नाबालिग लड़की को RPF ने चाइल्ड हेल्प लाइन के हवाले कर दिया है. इस तरह आरपीएफ की टीम ने एक लड़के को भी चाइल्ड लाइन को सौंप दिया है. अब चाइल्ड में दोनों बच्चों की देखभाल की जाएगी. वहीं कोशिश भी होगी कि दोनों वापिस अपने परिजनों तक पहुंच सकें.
.
Tags: Indian Railways, Jaipur news, Rajasthan news, Weather news
FIRST PUBLISHED : July 18, 2023, 10:59 IST